-स्वयंसेवी संस्था व स्वास्थ्य कर्मियों ने 65 से अधिक टीबी मरीज को लिया गोद
-मरीज के पोषण के लिये छह माह तक देगे पोषाहार

#MNN@24X7 मधुबनी/18 दिसंबर। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत टीबी रोग के उन्मूलन के लिये 65 से अधिक निक्षय मित्र के द्वारा टीबी मरीजों को गोद लेकर पोषाहर वितरण किया. इसमें इनोवेटर्स इन हेल्थ के द्वारा 100 मरीजों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसमें 60 मरीजों को गोद लिया गया है।

वहीं पंडौल में 3 डॉक्टर एवं 1 आईसीटीसी के द्वारा 4 मरीजों का, एसटीएस भुबन नारायण कंठ के द्वारा एक मरीज, बेनीपट्टी प्रखंड स्थित अरेर के सीएचओ दयानंद प्रसाद के द्वारा एक मरीज को गोद लिया गया है. ये सभी आगामी छह माह तक टीबी मरीजों के पोषण के लिये पोषाहार देंगे.

जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ जीएम ठाकुर ने बताया की टीबी रोग के उन्मूलन में सामान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, गैर सरकारी संस्थान, कॉर्पोरेट संस्थान सहित अन्य संस्थाएं अपनी मजबूत भागीदारी निभा सकते हैं. इसके लिए सरकार “निक्षय मित्र” बनने का मौका दे रही है.

इसके अंतर्गत कोई भी व्यक्ति टीबी रोगी को गोद लेकर उनकी सेवा कर सकता है. अभियान के तहत निक्षय मित्र बनने वाले व्यक्ति या संस्थान मरीजों को पोषण, डायग्नोस्टिक स्तर पर मदद कर उनसे सच्ची मित्रता निभा सकते हैं.

टीबी पीड़ित को गोद लेने की योजना है निक्षय मित्र

डीपीसी पंकज कुमार ने बताया कि निक्षय मित्र योजना टीबी से पीड़ित लोगों को गोद लेने की योजना है। इस योजना के तहत कोई भी स्वयंसेवी संस्था, औद्योगिक इकाई या संगठन, राजनीतिक दल या कोई भी व्यक्ति टीबी मरीज को गोद ले सकता है, ताकि वह इलाज में उसकी मदद कर सकें और उसके लिए हर माह पौष्टिक आहार की व्यवस्था कर सकें । इस अभियान के तहत निक्षय मित्र बनने वाले व्यक्ति या संस्था किसी ब्लॉक, वार्ड या जिले के टीबी रोगियों को गोद लेकर उन्हें भोजन, पोषण आदि जरूरी मदद उपलब्ध करा सकते हैं । इस अभियान से जुड़ने के लिए निक्षय पोर्टल www.nikshay.in पर रजिस्टर कर सकते हैं।

टीबी के जानकारी के लिये करें फोन:

प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान में टीबी की बीमारी से जुड़ी हर तरह की जानकारी के लिए निक्षय हेल्पलाइन नंबर 1800-11-6666 पर भी संपर्क कर सकते हैं. टीबी बीमारी कैसे होती है, टीबी कितने प्रकार की होती है, टीबी से बचाव, इलाज, दवा संबंधी सभी प्रकार की जानकारी निक्षय हेल्पलाइन नंबर पर प्राप्त कर सकते हैं.