#MNN@24X7 दरभंगा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के पेंशन धारी शिक्षक संघ के द्वारा कल विभिन्न मांगों को लेकर मिथिला विश्वविद्यालय के धरना स्थल पर धरना दिया गया। यह धरना एकदिवसीय था। इस धरना में अनेकों शिक्षक जो पेंशन धारी हैं,सबों ने भाग लिया। वहीं सभी ने बताया कि 4 माह से पेंशन बाकी है‌। आदि अनेकों समस्या है जिसे जल्द दूर किया जाए नहीं तो हम लोग होली के बाद उग्र आंदोलन करेंगे।

पहले यह होता था कि हर महीने का पैसा अगले महीना के फर्स्ट वीक में मिल जाता था। मगर अब वही 4 महीना लेट होने लगी है। जिसके कारण हम पेंशन धारी को कष्ट का सामना करना पड़ता है। जिसको लेकर हम लोगों ने इससे पहले भी विश्वविद्यालय के कुलसचिव विश्वविद्यालय के कुलपति को एक लिखित आवेदन दे चुके हैं। उसी के कारण एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर रहे हैं यह धरना प्रदर्शन बड़े ही शांतिपूर्ण ढंग से किया जा रहा है।