#MNN@24X7 दरभंगा, 11 जनवरी, प्रभारी पदाधिकारी, जिला उर्दू भाषा कोषांग द्वारा आदेश निर्गत करते हुए कहा गया कि जिला स्तर पर उर्दू के विकास तथा द्वितीय राजभाषा उर्दू के कार्यान्वयन एवं प्रचार-प्रसार हेतु जिला स्तर पर कार्यशाला-सह-फरोग-ए-उर्दू सेमिनार व मुशायरा का आयोजन अब 19 जनवरी, 2023 को पूर्वाह्न 10ः30 बजे प्रेक्षागृह-सह-कला प्रदर्शनी केन्द्र, लहेरियासराय में किया जाएगा।

उन्होंने उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी स्तर के विद्यालयों में कार्यरत उर्दू शिक्षक तथा मदरसों के सभी शिक्षकों को इस कार्यक्रम में भाग लेना सुनिश्चित करवाने हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी से अनुरोध किया है।

Web development Darbhanga