#MNN@24X7 माह जनवरी/2023 माह में उत्कृष्ट कार्य संपादन हेतु मंडल के विभिन्न विभागों में कार्यरत श्री अमित कुमार, यातायात निरीक्षक दरभंगा, श्री रवि शंकर, जूनियर इंजीनियर(समाडी)/समस्तीपुर एवं श्री शम्भू साह, कार्यालय अधीक्षक(कार्मिक), समस्तीपुर को ऑफ़ द मंथ के रूप में चुना गया|

विदित हो कि प्रतिमाह मंडल में कार्यरत कर्मचारियों के बीच से वैसे कर्मचारियों जिन्होनें अपने नियमित कार्य के अतिरिक्त अपने विशेष प्रयासों से रेलहित में सुरक्षा, संरक्षा, समयपालन, रेल राजस्व अर्जन आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य संपादित करते हैं उन्हें मैन आफ द मंथ के रूप में चुना जाता है तथा उनका मनोबल बढ़ाने के उददेशय से उन्हें प्रशिस्त पत्र तथा नगद राशि देकर पुरस्कृत किया जाता है। इसी कड़ी में जनवरी/2023 माह में उपरोक्त तीनों कर्मचारियों का चयन किया गया।

आज दिनांक 13.02.2023 को श्री आलोक अग्रवाल, मंडल रेल प्रबंधक, समस्तीपुर महोदय ने उपरोक्त कर्मचारियों को पुरस्कृत किया। मंडल रेल प्रबंधक ने कर्मचारियों को बधाई दी तथा हौसला अफजाई करते हुए कहा कि उनके द्वारा किया गया उत्कृष्ट कार्य अन्य कर्मचारियों के लिए अनुकरणीय है। इस अवसर पर श्री जे.के. सिंह, एडीआरएम-।, श्री मनीष शर्मा, एडीआरएम-।। के साथ-साथ अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Web development Darbhanga