#MNN@24X7 पूर्णिया विश्वविद्यालय, पूर्णिया के अंतर्गत गठित वेतन निर्धारण समिति की बैठक बुधवार को वित्तीय सलाहकार सह संयोजक इंद्र कुमार की अध्यक्षता में कुलसचिव सह सदस्य सचिव डॉ. घनश्याम राय के वेश्म में हुई।

बैठक में चार कमीशन प्राप्त प्राचार्यों के वेतन निर्धारण प्रकोष्ठ,पटना द्वारा उठाये गये प्रश्नों के उत्तर तैयार करने पर चर्चा हुई। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वेतन सत्यापन प्रकोष्ठ, पटना को ही प्राचार्यों के वेतन निर्धारण में की गई जांच का उचित एवं उचित कारण बताने के लिए कहा जाए। उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

बैठक में समिति के अन्य सदस्य क्रमश: वित्त अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा, प्रोफेसर नरेंद्र कुमार, प्रोफेसर इश्तियाक अहमद और प्रोफेसर एसएल वर्मा उपस्थित थे।

Web development Darbhanga