#MNN@24X7 दरभंगा, कल दिनांक 5 सितंबर 2023 को प्राथमिक विद्यालय दिग्घी पश्चिम दरभंगा के प्रांगण में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन विद्यालय परिवार के सदस्य एवं छात्र-छात्राओं के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा संपूर्ण विद्यालय के शैक्षणिक गतिविधि संपादित की गई, जिसके अंतर्गत सभी छात्र-गणों की विभिन्न शिक्षिकायें रोल मॉडल के रूप में भी नजर आए। कक्षाओं के कुशल संचालन के निर्वहन पश्चात छात्र छात्राओं के द्वारा एक लघु समारोह का आयोजन किया गया।

विद्यालय की प्रधानाध्यापिका हीरा कुमारी शिक्षिका रीता कुमारी, पुनम कुमारी, उषा झा, रेखा कुमारी ने सभी छात्रों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ शिक्षक दिवस के महत्व को भीअपने संदेश में उन्होंने छात्र जीवन में शिक्षकों के अमूल्य योगदान पर चर्चा की। शिक्षका उषा झा ने शिक्षक दिवस के औचित्य को समझाते हुए महान शिक्षक एवं राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन से लाभान्वित होने के लिए सभी छात्रों को प्रेरित किया।

संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान सभी छात्र छात्राएं एवं विद्यालय परिवार के सदस्य हर्षोल्लासित दिखे।