बिजली दर बृद्धि कर जनता अतिरिक्त बोझ लादना बंद करे बिहार सरकार-बंदना सिंह।

रसोई गैस सिलिंडर का 5 सौ रूपये फिक्स करे केंद्र सरकार- मनीषा।

बढ़ते ब्लातकार, दहेज हत्या, औनर किलिंग पर रोक लगाने की व्यवस्था करो- प्रमिला राय।

समस्तीपुर, 24 मार्च, विधवा एवं बृद्धावस्था पेंशन 3 हजार रूपये करने, रसोई गैस को बाजार के हवाले छोड़ना बंद कर प्रति सिलेंडर 5 सौ रूपये फिक्स करने, मनरेगा में महिलाओं को प्राथमिकता देने एवं 2 सौ दिन काम समेत 6 सौ रूपये मजदूरी देने, स्वयं सहायता समूह के लिए रोजगार उपार्जन का प्रबंध करने, सभी स्कीम वर्करों को स्थाई करने एवं न्यूनतम मजदूरी की गारंटी करने, ब्लातकार- हत्या- दहेज उत्पीड़न, औनर किलिंग की घटना पर रोक लगाने, बिजली दर बृद्धि कर जनता पर अतिरिक्त बोझ लादना बंद करने, 2 सौ यूनिट बिजली प्रति परिवार को नि:शुल्क आदि मांगों को लेकर ऐपवा के बैनर तले महिलाओं ने जुलूस निकालकर समाहरणालय पर प्रदर्शन किया.

शुक्रवार को बड़ी संख्या में अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला ऐसोसिएशन (ऐपवा) के कार्यकर्ता शहर के मालगोदाम चौक स्थित भाकपा माले जिला कार्यालय से अपने-अपने हाथों में झंडे, बैनर एवं नारे लिखे तख्तियां लेकर जोरदार नारेबाजी करते जुलूस निकाला. जुलूस स्टेशन रोड, टुनटुनिया गुमटी, थानेश्वर स्थान, नगर एवं मुफस्सिल थाना, औभरब्रीज चौराहा होते हुए समाहरणालय पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन के बाद जुलूस सभा में तब्दील हो गया. सभा की अध्यक्षता ऐपवा जिला अध्यक्ष बंदना सिंह ने किया. सभा का संचालन जिला सचिव मनीषा कुमारी ने किया.

रंजू कुमारी, अनीता देवी, सुलेखा कुमारी, नीलम देवी, सुनीता देवी, विभा देवी, जयकला देवी, जगतारण देवी, शांति देवी, सिंधू देवी, सविता सिंह, चिंता देवी, अनीता देवी आदि ने सभा को संबोधित किया.

जिलाधिकारी को संबोधित 7 सूत्री स्मार-पत्र मौके पर उपस्थित मजिस्ट्रेट को सौंपकर यथाशीघ्र मांगों पर कारबाई करने अन्यथा आंदोलन तेज करने की घोषणा की गई.