#MNN@24X7 दरभंगा आज मंगलवार को समस्तीपुर शहर के मोहनपुर रोड स्थित साई इन्टरप्राईजेज में ग्रीव्स की एम्पेयर इलेक्ट्रिक स्कूटर जील ईएक्स लांच हुआ। अपने कम कीमत 69,000 रुपये की वजह से लम्बे समय से इस स्कूटर को लेकर बिहार के ऑटो बाजार में ग्राहकों के बीच लगातार चर्चाएं की जा रही थी। लॉन्चिंग के साथ ही पहले दिन 02 गाड़ियों की डिलेवरी हुई।

एम्पेयर के प्रबंधक हरेन्द्र कुमार इस स्कूटी का किया। यह स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 121 किलोमीटर तक चलेगा। इसकी खूबी यह होगी कि आप इसे घर में लगे साधारण सॉकेट से भी चार्ज कर सकेंगे। साईं इंटरप्राईजेज के संस्थापक हरेन्द्र कुमार के द्वारा 0 डाउन पेमेंट पर ग्राहकों को गाड़ी दिया जा रहा है। मौके पर राय सोनी सिंह, दिनकर कुमार, नितेश कुमार, सरोज कुमार, विकास कुमार, संजय कुमार, राहुल कुमार, बिट्टू कुमार, ओमप्रकाश आदि उपस्थित थे।

Web development Darbhanga