#MNN@24X7 दरभंगा, संस्कृत विश्वविद्यालय एवं संस्कृत भारती के संयुक्त तत्वावधान में जारी आवासीय क्षेत्रीय संस्कृत प्रशिक्षण वर्ग के पांचवे दिन दिन सोमवार को संस्कृत भारती के अखिल भारतीय सम्पर्क प्रमुख श्रीशदेव पुजारी का मिथिला की परंपरा के अनुसार स्वागत किया गया। बिहार- झारखंड के प्रशिक्षुओं को वे खुद संस्कृत में प्रशिक्षण देने यहां आए थे।

एनएसएस पदाधिकारी सह कार्यक्रम के कोष प्रमुख डॉ. सुधीर कुमार झा ने उन्हें पाग व चादर देकर सम्मानित किया। साथ ही संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए डॉ झा ने उनका आभार व्यक्त किया। उक्त जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकांत ने बताया कि मौके पर प्रभारी कुलसचिव डॉ दीनानाथ साह, डॉ रामसेवक झा, डॉ रमेश झा, डॉ त्रिलोक झा समेत संस्कृत भारती के कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।