समस्तीपुर, 27 अगस्त, अपराधियों द्वारा पुलिस अभिरक्षा में कैदियों पर ताबड़तोड़ गोलीबारी के बाबजूद मौके पर उपस्थित दर्जनों पुलिसकर्मी द्वारा फायरिंग नहीं करने की जांच करने की मांग भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने किया है।
माले नेता ने शनिवार को अदालत परिसर में पुलिस अभिरक्षा में कैदियों को अपराधियों द्वारा गोली मारने की घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सबसे सुरक्षित जगह अदालत परिसर में पुलिस अभिरक्षा में कैदियों पर गोलीबारी की गई, यह चिंता का विषय है। लेकिन मौके पर मौजूद दर्जनों पुलिसकर्मी द्वारा गोलीबारी का जबाब न देना अधिक चिंतनीय है।
उन्होंने कहा कि अपराधियों द्वारा कई राउंड फायरिंग की गई। दो कैदी को गोली भी लगा। बाबजूद पुलिस न तो गोली चलाई और न ही अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की। इसे लेकर तरह- तरह की चर्चा है। माले नेता ने इस घटना की उच्च स्तरीय जांच कर सच्चाई जनता के सामने लाने की बात कही है।