#MNN@24X7 दरभंगा, सितम्बर, सचिव, बिहार लोक सेवा आयोग, पटना के निर्देशानुसार प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा (24 अगस्त से 26 अगस्त 2023) में सम्मलित अभ्यर्थियों द्वारा अपलोड किये गये प्रमाण-पत्रों की जाँच/दस्तावेज सत्यापन कार्यक्रम के अन्तर्गत 05 सितम्बर को (वर्ग 11-12 के लिए) कम्प्यूटर विज्ञान विषय के अभ्यर्थियों की प्रमाण-पत्रों जाँच/दस्तावेज सत्यापन जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र (डी.आर.सी.सी.), कादिराबाद, दरभंगा में किया जाएगा।
 
वहीं 07 सितम्बर को (वर्ग 11-12 के लिए) गृह विज्ञान, जन्तु विज्ञान, दर्शन शास्त्र, बिजनेस स्टडीज, भूगोल, भौतिक शास्त्र, मैथिली, मनोविज्ञान एवं रसायन शास्त्र विषय के अभ्यर्थियों की प्रमाण-पत्रों जाँच/दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा।
 
इसके साथ ही 08 सितम्बर को(वर्ग 9-10 के लिए) राजनीति शास्त्र, वनस्पति विज्ञान, संगीत, समाज शास्त्र, संस्कृत, हिन्दी, अंग्रेजी, अरबी एवं उर्दू विषय के अभ्यर्थियों की प्रमाण-पत्रों जाँच/दस्तावेज सत्यापन एवं 09 सितम्बर को
गणित एवं विज्ञान विषय के अभ्यर्थियों की प्रमाण-पत्रों जाँच/दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा।
 
11 एवं 12 सितम्बर को (वर्ग 9-10 के लिए) सामाजिक विज्ञान विषय के अभ्यर्थियों की प्रमाण-पत्रों जाँच/दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा, जबकि 12 सितम्बर को (वर्ग 9-10 के लिए) संस्कृत एवं हिन्दी विषय के अभ्यर्थियों की प्रमाण-पत्रों जाँच/दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा।
 
उक्त परीक्षा में माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों द्वारा अपलोड किये गये प्रमाण-पत्रों जाँच/दस्तावेज सत्यापन करने हेतु शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) को नोडल पदाधिकारी एवं वरीय उप समाहर्त्ता, दरभंगा अमृता कुमारी को वरीय प्रभारी के रूप में नामित किया गया है।
 
वहीं दस्तावेज सत्यापन के सम्पूर्ण कार्य हेतु अपर समाहर्त्ता-सह-अपर जिला दण्डाधिकारी राजेश झा ‘‘राजा’’ को वरीय पदाधिकारी बनाया गया है।