#MNN@24X7 दरभंगा, कल दिनांक 23.1.2024 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, दरभंगा द्वारा सुभाष चंद्र बोस जी की जन्म जयंती सह राष्ट्रीय पराक्रम दिवस के अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कुणाल गुप्ता के नेतृत्व में पुष्पांजलि, माल्यार्पण व स्वच्छता का कार्यक्रम सुभाष चौक पर आयोजित किया गया।

इस अवसर पर अभाविप के प्रदेश सह मंत्री उत्सव पराशर ने कहा कि नेताजी की योगदान भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में अद्वितीय रहा है इनके जन्मजयंती को पराक्रम दिवस के रूप वर्ष 2021 से मनाया जाता है तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा यह नारा आजादी के लड़ाई में सबसे निर्णायक था क्योंकि इस नारे के जड़िये सुभाष चन्द्र बोस जी ने सोये हुए देश के जनता को अंग्रेजो के खिलाफ खड़ा किया, पूर्ण स्वराज नेताजी का दूरदर्शी सोच ही रहा है की दुनिया के कई देशों से नेताजी ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ बिगुल फूंकने में कामयाब रहे।

वहीं इस अवसर पर जिला एसएफएस सह संयोजक शशि भूषण यादव ने कहा की नेताजी आजादी के लड़ाई में युवाओं के प्रेरणाश्रोत बनकर उभरे इसी का नतीजा था कि भारत के युवाओं में भारत की स्वतंत्रता को लेकर राष्ट्रीय भावना जागृत हुआ और देश को आजादी मिली हम युवा पीढ़ी को नेताजी के राष्ट्र के प्रति नजरिये को समाज मे पहुँचाने की आवश्यकता है।नगर मंत्री अमित शुक्ला ने कहा कि नेताजी का देश को अखण्ड बनाने हेतु राष्ट्रवाद की भूमिका आज के पीढ़ी के लिए भी राष्ट्र चेतना हेतु प्रासंगिक है ।

सीएम कॉलेज प्रकुख सत्यम कुमार ने कहा कि ऐतिहासिक रंगून में नेताजी के भाषण जिसमे उन्होंने युवाओं को भारत माता के स्वाधीनता के लिये अपना बलिदान देने के लिये प्रेरित किया।इस अवसर पर आकाश साहनी,राजीव कुमार अमन कुमार, मंगल कुमार, राहुल कुमार, बिकास कुमार, आयुष कुमार के साथ दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।