#MNN@24X7 दरभंगा,10 जुलाई, अखिल भारतीय आंगनवाड़ी सेविका/सहायिका महासंघ (सीटू से संबद्ध) के राष्ट्रीय कार्य समिति के निर्णय अनुसार बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका संघ जिला शाखा दरभंगा द्वारा 10 जुलाई 2023 को काला दिवस के रूप में मनाते हुए जिलाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन कर माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार को संबोधित मांग पर समर्पित किया।

प्रदर्शन को लहेरियासराय पोलो मैदान से आरंभ होकर विभिन्न प्रशासनिक भवनों से गुजरते हुए लोहिया चौक होते हुए समाहरणालय के मुख्य द्वार पर पहुंचा।

तत्पश्चात ज्योति देवी की अध्यक्षता में रैली हुआ, जिसे राज्य कमेटी के उपाध्यक्ष शमशाद बेगम ने संबोधित करते हुए कहा कि राज्य एवं केंद्र की सरकार आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका को साथ नाइंसाफी कर रही है, मुझे सरकार द्वारा निर्धारित दैनिक मजदूरी के समान भी दैनिक मानदेय नहीं मिलता है। माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका को सेवानिवृत्त होने पर ग्रेच्युटी (उपादान) देने का फैसला दिया परंतु न केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार आदेश की निर्गत नहीं रही है।

45वें एवं 46वें में राष्ट्रीय सम्मेलन की सिफारिश की अनुसार कार्यकर्ताओं एवं सहायकों को न्यूनतम वेतन ई.एस.आई, पी.एफ., अनुग्रह राशि और पेंशन सहित सामाजिक सुरक्षा प्रदान किया जाए।

आंगनबाड़ी सेविका/सहायिकाओं के लिए समान सेवा शर्त सुनिश्चित किया जाए तथा उपयुक्त निकाय का गठन किया जाए। आंगनबाड़ी सेविका/सहायकों को संगठन बनाने तथा ट्रेड युनियन का अधिकार दिया जाय, अच्छा गुणवत्ता वाले मोबाइल फोन, नेटवर्क उपलब्धता और डाटा पैक एवं क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध कराई जाए

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से अतिरिक्त कार्य नहीं लिया जाए, राज्य सरकार के साथ पूर्व में हड़ताल के समय जो समझौता हुआ था, उसको अमलीजामा दिया जाए साथ ही मानदेय में 25 प्रतिशत की वृद्धि किया जाय। आई.सी.डी.एस. को नीजीकरण पर रोक लगाई जाय।

सेविका सहायिकाओं के शोषण दोहन पर रोक लगाई जाए तथा आंगनवाड़ी केंद्र पर रिक्त पदों पर बहाली किया जाए। आंगनवाड़ी सेविका सहायिका को सरकारी सेवक घोषित किया जाए।

इस अवसर पर सी.आई.टी.ओ राज्य कमेटी सदस्य दिनेश झा एवं को-ऑर्डिनेशन कमिटी ऑफ ट्रेड यूनियन के जिला संयोजक फूल कुमार झा ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार श्रमिक विरोधी है केंद्र सरकार द्वारा आईसीडीएस योजनाओं के आवंटन में कटौती किया जा रहा है तथा इस योजना को केंद्र सरकार निजी हाथों में सौंपने पर विचार कर रहा है जिसके खिलाफ देश भर में आज आंगनवाड़ी सेविका/सहायिका काला दिवस मनाते हुए देश के सभी जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया जा रहा है। आप लोगों का राष्ट्रीय फेडरेशन द्वारा लगातार संघर्ष किया जा रहा है हमें भी अपने संगठन को मजबूत करना है तथा अपनी मांगों के लिए संघर्ष को तेज करना है।

इस अवसर पर निम्नलिखित सहायकों ने विचार व्यक्त करते हुए अपने हकों की रक्षा हेतु अपनी एकता के साथ संघर्ष करने पर बल दिया।

रैली को श्रीमती सोनी देवी, देवता देवी, ममता कुमारी, संगीता देवी, गीता देवी, मुन्नी देवी, इंदु बाला देवी, ललिता कुमारी, चांदनी कुमारी, राजदा खातून आदि ने विचार व्यक्त किया।