#MNN@24X7 समस्तीपुर, 14 नवंबर, 25 हजार रूपये मानदेय देने, राज्यकर्मी का दर्जा देने समेत अन्य मांगों को लेकर आंगनबाड़ी सेविका- सहायिका के हड़ताल को जायज बताते हुए व्यक्तिगत तौर पर उन पर की जा रही कानूनी कारबाई पर रोक लगाने एवं उनसे वार्ता करने की अपील बिहार राज्य आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन से जुड़ी सह महिला संगठन ऐपवा के जिला अध्यक्ष बंदना सिंह ने सरकार से की है।

उन्होंने मंगलवार को इस आशय से संबंधित प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि हड़ताल सामूहिक है तो व्यक्तिगत तौर पर कारबाई क्यों। कारबाई समस्या का हल नहीं है। उन्होंने सभी निलंबित सेविका- सहायिकाओं का निलंबन वापस लेने की भी मांग की है।

वंदना सिंह ने आंगनबाड़ी वर्कर्स के आंदोलन को जायज ठहराते हुए उनकी मांग को पूरा करने, निलंबित सेविका- सहायिका का निलंबन वापस लेने अन्यथा संघर्ष तेज करने की चेतावनी दी है।