-दो वर्ष तक के बच्चे और गर्भवती महिलाओं का होगा टीकाकरण

-10,746 बच्चों व 1506 गर्भवती को दिया जाएगा रोगों से बचाव का वैक्सीन

दरभंगा, 3 अप्रैल। जिला में सोमवार से विभिन्न प्रखंडों के 522 सत्र स्थलों पर मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण अभियान की शुरुआत की जायेगी। इसके तहत 10,746 बच्चों एवं 1506 गर्भवती महिलाओं को विभिन्न रोगों से बचाव के लिये टीकाकृत किया जायेगा। इसे लेकर विभाग की ओर से पूरी तैयारी की कर ली गयी है। विभाग की ओर से विभिन्न प्रखंडों को टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एके मिश्रा की ओर से सभी प्रखंडों को शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने को कहा गया है।

नियमित टीकाकरण को बढ़ावा देना अभियान का उद्देश्य-
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकरी डॉ. एके मिश्रा ने बताया कि वैश्विक महामारी के इस दौर में नियमित टीकाकरण की प्रक्रिया प्रभावित हुई है। इसमें सुधार के लिये विशेष प्रयास की जरूरत है। मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम नियमित टीकाकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से काफी महत्वपूर्ण है। इस कड़ी में मिशन इन्द्रधनुष का दूसरा चरण 04 से 11 अप्रैल तक चलेगा।

कई जानलेवा बीमारियों से सुरक्षा के लिहाज से टीकाकरण जरूरी-
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकरी डॉ. मिश्रा ने बताया कि गर्भवती महिलाएं व दो वर्ष तक के बच्चों को विभिन्न प्रकार की जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिये नियमित टीकाकरण बेहद जरूरी है। मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के तहत जिला के सभी प्रखंडों के चयनित स्थलों पर गर्भवती महिलाएं व बच्चों के टीकाकरण का इंतजाम सुनिश्चित कराया जायेगा। यहां दो वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को बीसीजी, ओपीवी, पेंटावेलेंट, रोटा वैक्सीन, आईपीवी मिजल्स, विटामीन-ए, डीपीटी बूस्टर डोज व बूस्टर ओपीवी के टीके लगाये जायेंगे। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं को अभियान के क्रम में टेटनेस- डिप्थेरिया के टीके लगाए जायेंगे। उन्होंने बताया कि नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के तहत टीकाकरण से वंचित दो वर्ष तक के सभी बच्चों व सभी गर्भवती महिलाओं तक टीकाकरण की पहुंच सुनिश्चित कराना मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है।