आर आई टीकाकरण अभियान पूर्णतः बाधित-आशा संघ(गोपगुट)

बिहार राज्य आंगनवाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति ने आशा आंदोलन को दिया समर्थन-डॉ उमेश

26-28 जुलाई तक सीएससी-पीएचसी पर परिवार के साथ आशा सत्याग्रह-देवेन्द्र

#MNN@24X7दरभंगा 24 जुलाई, आशा कार्यकर्त्ता का 12 जुलाई से शुरू राज्यस्तरीय अनिश्चितकालीन हड़ताल के तहत रेफरल अस्पतालों दरभंगा जिला के बहेड़ी, हायाघाट, बहादुरपुर, हनुमाननगर, सिंघवारा, सदर, जाले, मनीगाछी, तारडीह, कुशेश्वरस्थान, सहित दरभंगा के सभी सीएचसी व पीएचसी में 13 वें दिन आशाकर्मी हड़ताल पर डटी रही। इस दौरान अस्पताल के मुख्य द्वार को बंद कर आशाकर्मियों ने धरना दिया। सिंघवारा में आयोजित धरना-प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए बिहार राज आशा कार्यकर्ता संघ(गोपगुट) के जिलाध्यक्ष सविता कुमारी व संयुक्त संघर्ष मंच के नेत्री संयोगिता चौधरी ने कहा कि हड़ताल की व्यापकता के चलते सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य ठप्प है। एक-एक आशा का यह आंदोलन पीएचसी व सीएससी पर घेरा डालो-डेरा डालो आशाओं ने शुरू कर दिया है।

सभा को सम्बोधित करते हुए आंदोलन के नेता देवेन्द्र कुमार ने कहा कि आंदोलनरत आशा कार्यकर्ताओं-फैसलिटेटरों की न्यायसंगत मांगों पर विचार नही किया गया तो 26 से 28 जुलाई तक आशा अपने परिवार के साथ पीएचसी पर सत्याग्रह करेगा 9 सूत्री मांगों का समर्थन देंगे। वहीं ऐक्टू के जिला प्रभारी डॉ उमेश प्रसाद साह ने कहा कि बिहार राज्य आंगनवाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति ने आशा आंदोलन का समर्थन करते हुए इन्द्र धनुष कार्यक्रम को वहिष्कार करने का ऐलान किया है इससे आशा आंदोलन को और बल मिलेगी। सभा को अन्य लोगों के अलावा सिंघवारा चमन आरा,चेतना कुमारी, नीलू कुमारी, आशा देवी, नीलम कुमारी, जाले से सुधा देवी, ममता देवी, मन्तोरी देवी, बहेड़ी से सरिता कुमारी, ललिता देवी, सदर से आरती कुमारी, बहादुरपुर से सुमन कुमारी, रेखा कुमारी, हननुमाननगर से अनिता देवी, अनिशा देवी हायाघाट से अंजू कुमारी, रंजू कुमारी आदि ने सम्बोधित किया।