दरभंगा। आज दिनांक 14 अगस्त 2022 को आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज़ादी की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय सेवा योजना, चंद्रधारी मिथिला विज्ञान महाविद्यालय, दरभंगा द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्वंयसेवकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। स्वयंसेवको ने काफी उत्साह के साथ महाविद्यालय परिसर और एनएसएस कार्यालय की सफाई की।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो दिलीप कुमार चौधरी ने कहा कि स्वच्छता हमारे नैतिक मूल्यों से जुड़ा होता है। साफ सफाई से न केवल हम स्वस्थ रहते हैं अपितु इसका मानसिक प्रभाव भी सकारात्मक रूप से पड़ता है।
कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ सत्येंद्र कुमार झा ने कहा कि एन एस एस द्वारा नियमित रूप से चलाये जाने वाले स्वच्छता कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में अपने परिसर और परिवेश की सफाई के प्रति जागरूक करना है।

इस स्वच्छता कार्यक्रम में जिन स्वयंसेवको की सक्रिय उपस्थिति रही उसमे फ़ाज़ला तरन्नुम, अमन कुमार झा, सेजल कुमारी, विजय कुमार, नगमा नर्गिस और आदित्य प्रकाश प्रमुख थे।