#MNN@24X7 दरभंगा, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के द्वारा प्रोफेसर जी राम रेड्डी स्मृति व्याख्यान का आयोजन 2 जुलाई 2023 को किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारत में दूरस्थ शिक्षा के जनक और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के संस्थापक प्रोफेसर जी राम रेड्डी को याद करना था।

मुख्य कार्यक्रम का आयोजन इग्नू मुख्यालय में किया गया, जिसमें डॉ सुभाष सरकार माननीय केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री भारत सरकार को मुख्य मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया और प्रोफेसर कपिल कपूर, पद्मभूषण को सारस्वत अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न संकाय द्वारा नवनिर्मित कार्यक्रमों का उद्घाटन किया गया और कई पुस्तकों का विमोचन भी किया गया। इग्नू क्षेत्रीय केंद्र दरभंगा ने क्षेत्रीय केंद्र दरभंगा से कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और क्षेत्रीय केंद्र के कर्मचारियों ने यूट्यूब चैनल के माध्यम से कार्यक्रम का आनंद लिया।