#MNN@24X7 भाकपा माले जिला स्थाई समिति के सदस्य महावीर पोद्दार ने उजियार पुर प्रखंड के एक पत्रकार के साथ बदसलूकी एवं अमर्यादित व्यवहार प्रखंड मुख्यालय में किये जाने पर अपना प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बी पी आर ओ प्रभात रन्जन एक भ्रष्ट, कमिशनखोर एवं लोकतंत्र विरोधी पदाधिकारी है। हर घर नल का जल योजना प्रखंड के 272 वार्डो में अधूरा परा हुआ है। दर्जनों वार्डो में घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है। कहीं भी एसटिमेट के अनुसार कार्य नहीं हुए हैं। सैकड़ों घरों में नल का जल योजना का पानी नहीं पहुंच पाया है। करीब सौ से अधिक वार्डो का कमीशनखोरी के कारण एम बी फाइनल नहीं किया जा रहा है। जांच के नाम पर सरकार को धोखा में रख रहे हैं अधिकारी। जिनको जांच करने की जिम्मेदारी दी जा रही है वहीं कमीशनखोरी में व्यस्त हैं। जनता को न्याय दिलाने वाले ही भ्रष्ट है।

उन्होंने कहा कि जब पत्रकार सुदर्शन चौधरी ने विकास कार्यों में जारी भ्रष्टाचार को उजागर किया तो बी पी आर ओ ने बौखलाहट में अभद्र व्यवहार और अमर्यादित कदम उठाने की कोशिश नाकाम कोशिश किया है जिसे भाकपा माले बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि बी पी आर ओ अपनी करनी पर पत्रकार सुदर्शन चौधरी से माफी मांगे अन्यथा उनके भ्रष्ट आचरण के विरुद्ध आन्दोलन किया जायेगा।

Web development Darbhanga