उद्योगपतियों का नहीं किसानों का 3लाख 65 हजार करोड़ कर्ज माफ करे केन्द्रीय सरकार–उमेश सिंह

#MNN@24X7 अखिल भारतीय किसान महासभा समस्तीपुर जिला कमिटी की बैठक आज रामदेव वर्मा स्मृति भवन भाकपा माले जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष महावीर पोद्दार की अध्यक्षता एवं राज्य सचिव उमेश सिंह के पर्यवेक्षण में सम्पन्न हुई है।

बैठक में 09 अगस्त 2023 को साम्राज्यवाद विरोधी दिवस के अवसर पर “काॅरपोरेट भगाओ-देश बचाओ, खेती और किसान बचाओ “नारे के साथ जिला समाहर्ता के समक्ष जोरदार प्रदर्शन करने एवं 15 अगस्त 23 को “आजादी मार्च ” संविधान, लोकतंत्र एवं देश बचाओ नारे के साथ सभी प्रखंडों में किसान जत्था निकालने का निर्णय लिया गया है।

बैठक को संबोधित करते हुए राज्य सचिव उमेश सिंह ने कहा कि केन्द्रीय सरकार इस देश उद्योगपतियों को प्रति वर्ष 04 लाख करोड़ कर्ज माफ करती है किन्तु किसानों के 3लाख 65 हजार करोड़ कर्ज एक बार भी माफ करने के लिए तैयार नहीं है। यह किसान विरोधी एवं पून्जीपति हितैषी सरकार केंद्र में बैठी है जिसे उखाड़ फेंकना होगा।

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष महावीर पोद्दार ने कहा कि उद्योगपतियों को अधिकतम निर्धारित मूल्य एम आर पी का अधिकार केन्द्रीय सरकार ने दिया है किन्तु आज तक किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य एम एस पी का अधिकार नहीं मिला है। यही केंद्र की मोदी सरकार का दोहरी नीति है।

बैठक में सभी प्रखंडों में दुग्ध उत्पादक, फल सब्जी उत्पादक, गन्गा उत्पादक एवं पान उत्पादक किसानों का सन्गठन और मोर्चा का निर्माण करने का निर्णय लिया गया है। अगस्त महीने में सभी प्रखंड में किसान प्रखंड सम्मेलन आयोजित करने का विचार किया गया है।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला सचिव ललन कुमार ने कहा कि अन्नदाता किसान इस पूंजीवादी व्यवस्था एवं सरकार में चौतरफा शोषण और सन्कट से जूझ रहे हैं जिन्हें सन्गठित जनसन्घर्ष के जरिए ही निदान किया जा सकता है।

बैठक भाकपा माले जिला सचिव प्रो उमेश कुमार, जिला सचिव ललन कुमार, अशोक कुमार राय, दिलीप कुमार राय, महेश प्रसाद सिंह, सुनील कुमार राय, ब्रह्मदेवसिंह, नन्द कुमार सिंह, अनिल चौधरी, ललन कुमार दास, राम कॄपाल राय, राम बलि सिंह, अरूण कुमार राय, लक्ष्मी नारायण सिंह, सोने लाल पासवान, कामेश्वर दास सहित अन्य साथियों ने अपना अपना विचार व्यक्त किये।