#MNN@24X7 दरभंगा, 15 जुलाई, दरभंगा, समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेदकर सभागार में आयोजित विदाई समारोह में भागलपुर जिला को स्थानान्तरित सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई श्रीमती नेहा नुपूर को पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने पाग एवं चादर तथा फुल माला के साथ हार्दिक शुभकामना देते हुए विदाई की।

विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता ने कहा कि जिला बाल संरक्षण इकाई का कार्य काफी चुनौती पूर्ण है, समाज कल्याण विभाग अन्तर्गत संचालित पर्यवेक्षण गृह, बाल गृह एवं विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान सहित कई संस्थानों की निगरानी एवं अनुश्रवण करनी होती है। विगत तीन वर्षों के कार्यकाल में इन दायित्वों को श्रीमती नुपूर ने बखुबी निभाई है। इनकी पहचान एक अच्छे पदाधिकारी की है और हमारी शुभकामना है कि जहाँ जा रही है, वहाँ भी इनका कार्यकाल अच्छा ही रहेगा।
 
जिला प्रोग्राम पदाधिकारी डॉ. रश्मि वर्मा, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा नेहा कुमारी, वन स्टॉप सेन्टर के केन्द्र प्रशासक अजमतुन निशा, बाल संरक्षण पदाधिकारी पंकज कुमार सिन्हा, पर्यवेक्षक गृह के अधीक्षक डेजी रानी, बाल कल्याण समिति के सदस्य रेणु देवी, इंद्रा कुमारी जे.जे.बी. के सदस्य अजित कुमार मिश्रा ने नूपुर के कार्यकाल की भूरी-भूरी प्रशंसा की तथा उनके कार्यशैली को अनुक्रणीय बताया।
 
उक्त अवसर पर जिला बाल संरक्षण कार्यालय एवं सामाजिक सुरक्षा कोषांग, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय पर्षद के सभी कर्मीगण उपस्थित थे।