#MNN24X7 क़ृषि विज्ञानं केंद्र जाले पर बकरी पालन विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्नI कार्यक्रम के सयोजक मात्स्यकी वैज्ञानिक डॉ. पवन कुमार शर्मा ने कार्यक्रम का आयोजन एवं प्रबंधन किया जिसमे बाहर से पशुपालन विशेषज्ञयो को बुलवाया गया जिसमे कामटोल के भ्रमनशील पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिवाकर प्रसाद ने बकरी पालन कि विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बकरी कि उचित प्रजाति के चयन एवं टीकाकरण व पालन कि विशेष जानकारी दी

जाले भ्रमनशील पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. शालू पाठक ने बकरियो में होने वाले प्रमुख रोग एवं उनके के निदान विषय पर जानकारी दी।कार्यक्रम के सयोजक मात्स्यकी वैज्ञानिक डॉ. पवन कुमार शर्मा ने बताया कि इस प्रशिक्षण में 40 किसानों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया जो कि दरभंगा जिले के विभिन्न ब्लॉक्स जाले, सिंघवाड़ा, केवती, मनीगांची, दरभंगा आदि से थे।

डॉ शर्मा ने प्रशिक्षणर्थियों से बकरी पालन को वैज्ञानिक पद्धति से आगे बढ़ाने पर पर ध्यान देने हेतु संवाद किया एवं साथ ही सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के माध्यम से लाभ लेकर अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने कि सलाह दी ।

कार्यक्रम के दौरान डॉ. चन्दन, संजीव, अभय अमरिंजय, मनीष, अमन एवं अन्य कर्मी उपस्थिति रहे।