“कृषि क्षेत्र में ऊर्जा संरक्षण पर किसानों एवं अन्य संबंधित हिट धारकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम”
#MNN@24X7 दरभंगा, कृषि विज्ञान केन्द्र, जाले दरभंगा में दिनांक 06/11/2023 को बिहार रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (ब्रेडा) द्वारा कृषि क्षेत्र में ऊर्जा संरक्षण पर किसानों एवं अन्य संबंधित हितकरो के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला सहकारिता पदाधिकारी श्री अंकित कुमार पैक्स थे। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को पैक्स से जुड़ी जानकारी दी तथा इससे सरकारी योजनाओं के बारे में बताएं।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने किसानों की व्यापार से जुड़ी समस्याओं का सामाधान किया। कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ. दिव्यांशु शेखर ने कृषि के अलग-अलग क्षेत्र में ऊर्जा का उपयोग के बारे में जानकारी दी तथा उससे उत्पन्न समस्याओं के बारे में भी बताया। ऊर्जा के अधिक दोहन का विपरीत असर हमारे पर्यावरण पर पड़ रहा है। आज का समय गैर पारंपरिक ऊर्जा के स्तोत्रों का समूचित उपयोग करने का है। देश में आज सौर ऊर्जा, वायु ऊर्जा एवम् जल ऊर्जा के झेत्र में व्यापक संभावना है।
प्रशिक्षण मे बिरिडा से आये प्रभाकर झा ने बताया कि आज गैर पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों के प्रयोग का सही समय आ चुका है।क्योंकि पारंपरिक ऊर्जा स्रोत धीरे-धीरे समाप्ति पर है ।हम प्रचुर मात्रा में उपलब्ध सूरज की रोशनी से सौर ऊर्जा का दोहन करें। आज के समय में बिजली विभाग के द्वारा सौर ऊर्जा प्लेटों को अगर आप अपने मकान के छत के ऊपर लगाते हैं और इससे ऊर्जा का उत्पादन करते हैं तो इस कार्य को करने के लिए विभाग के द्वारा 70 से 72% तक अनुदान की व्यवस्था है।
आवश्यकता इस बात की है कि इसका ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करके हम बैटरी तथा अन्य वैकल्पिक ऊर्जा श्रोतो के ऊपर अपने निर्भरता कम करें।प्रभाकर झा ने ऊर्जा दक्षता ब्यूरो, बिहार नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी, सोलर फोटो वॉल्टेक का उपयोग, ऑफ एवं ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम, स्मार्ट पैनल, घरेलू उपकरणों के लिए बीईई स्टार रेटिंग सिस्टम एवं ऊर्जा संरक्षण, कुशल ऊर्जा पंम्पिग पद्धति, कृषि मे जल संरक्षण तकनीकी आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रतिभागियों को दी।
कार्यक्रम के दौरान केन्द्र के अन्य वैज्ञानिक डॉ. पवन शर्मा, डा. अंजलि सुधाकर, मिसेज पूजा कुमारी, प्रक्षेत प्रबंधक डा. चंदन कुमार एवम bअन्य सहकर्मी अभय, अमन, मनीष, अमरंजय आदि उपस्थित रहें। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में तिरहुत कृषि महाविद्यालय के छात्रों ने भी भाग लियाl