#MNN@24X7 दरभंगा, करोड़ों मिथिलावासी की भावना का सम्मान करते हुए केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा बुधवार को दूरसंचार कंपनी को मैथिली भाषा में भी आईवीआर और ग्राहक सेवा सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु त्वरित निदेश दिए जाने का विद्यापति सेवा संस्थान ने स्वागत किया है।

संस्थान के महासचिव डा बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने बताया कि इस बाबत संस्थान ने दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर से अनुरोध किया था। जिस पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान तारांकित प्रश्न के माध्यम से दूरसंचार मंत्रालय से सवाल किया था कि अष्टम अनुसूची में मैथिली भाषा सम्मलित होने के बावजूद विभिन्न दूरसंचार कम्पनी आईवीआर और ग्राहक सेवा सुविधा मैथिली भाषा में उपलब्ध नहीं करवा रही है।

उन्होंने कहा कि करोड़ों मिथिलावासी की भावना का सम्मान करने के लिए वे केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव एवं दरभंगा के सांसद गोपालजी ठाकुर के प्रति हार्दिक धन्यवाद और आभार प्रकट करता हूं। निश्चित रूप से मिथिलावासी और मैथिली भाषा के लिए यह निर्णय महत्वपूर्ण उपलब्धि है।