अक्षत भभूत नही, रोजी रोटी आवास चाहिए:खेग्रामस

#MNN@24X7 बहादुरपुर, धरना को संबोधित करते हुए भाकपा माले बहादुरपुर प्रखंड सचिव बिनोद कुमार सिंह ने कहा राज्य सरकार की न्यूनतम मजदूरी के समकक्ष मनरेगा मजदूरी के निर्धारण का प्रस्ताव बिहार विधानसभा से पारित हो और उसे केंद्र सरकार को भेजा जाए। रद्द मनरेगा जॉब कार्ड का नवीकरण हो और मनरेगा जॉब कार्ड के लिए आधारकार्ड की अनिवार्यता समाप्त हो!200 दिन काम की गारंटी,600 रुपए दैनिक मजदूरी और कार्यस्थल पर समय से भुगतान की गारंटी हो!, आवासीय भूमिहीनों और पक्का मकान विहीन परिवारों की समग्र सूची बिहार सरकार पंचायतों के माध्यम से बनाए और उसे केंद्र सरकार को भेजा जाय।प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि 5लाख करने के प्रस्ताव भी राज्य सरकार केंद्र सरकार को भेजे, आसमान छूती मंहगाई और बढ़ती बेकारी के मद्देनजर सभी गृहणियों को केंद्र सरकार मासिक 3000 रुपए की सहायता राशि दे, जीविका मिशन और माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के ब्याज दर कम करने का निर्णय केंद्र सरकार ले और गरीबों को न्यूनतम ब्याज दर पर सहजता से ऋण उपलब्ध कराए, सभी वृद्ध,अशक्त और विधवाओं को भारत सरकार न्यूनतम 3000 रुपए मासिक पेंशन की गारंटी करे, राज्य के तमाम अनधिकृत बसावटों का राज्य सरकार विशेष सर्वे करे और सक्षम पात्रों के नाम भूमि की बंदोबस्ती करे।आवासीय भूमिहीनों के लिए सभी अंचलों में विशेष कॉलोनी बने और इस दिशा में राज्य सरकार नया वास आवास कानून बनाए, नगर निकाय क्षेत्रों खासकर नव विस्तारित_नव सृजित क्षेत्रों में दलित_गरीबों के लैंडराइट्स,हाउसिंग और लिवलीहुड राइट्स के लिए राज्य सरकार विशेष कानून बनाए, दलित_गरीबों को राज्य सरकार 200 यूनिट फ्री बिजली दे और सभी छात्र_छात्राओं को मासिक छात्रवृत्ति की गारंटी करे।राज्य सरकार अमानवीय पेंशन(400रुपए मासिक) में अविलंब सुधार करे, सभी स्कीम वर्कर्स_आशा,आंगनबाड़ी,विद्यालय रसोइयों_ममता,कुरियर के मानदेय में सम्मानजनक बढ़ोत्तरी किया जाए।किसी भी कर्मी को 10हजार से कम राशि नहीं मिले,इसकी गारंटी हो, सामंती अपराधियों द्वारा सिवान के गोरियाकोठी के माले_खेग्रामस नेता जमादार मांझी की बर्बर हत्या,दरभंगा के खैरा मुसहरी में मुसहर नौजवानों पर गोली चलाने वाले,समस्तीपुर के उजियारपुर में प्रवासी दलित मजदूर की बेटी के साथ बलात्कार करके हत्या करने वाले,फुलबारीशरीफ के मुसहर समुदाय की बच्चियों के साथ बलात्कार_ हत्या करने_हमला करने जैसी जघन्य घटनाओं पर सख्त कार्रवाई सरकार करे।दलित_गरीब विरोधी सामंती अपराधी गिरोहों के साथ सख्ती बरता जाय और उनके सम्मान_सुरक्षा की गारंटी हो की मांग को लेकर अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा खेग्रामस बहादुरपुर प्रखंड कमिटी के बैनर तलें आक्रोशपूर्ण धरना प्रदर्शन किया गया।

इस अवसर पर धरना की अध्यक्षता हरि पासवान ने किया।

बहादुरपुर बीडियो मनरेगा पीओ ने आकर प्रतिनिधि मंडल से वार्ता किया। इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा जिला कमेटी सदस्य जंगी यादव, प्रवीण यादव,रामनारायण पासवान, खेग्रामस जिला अध्यक्ष सत्यनारायण मुखिया, प्रखंड कमेटी सदस्य मोहम्द रोजिद, रामलाल सहनी, परमेस्वर पासवान, प्रमिला देवी, सुनिता देवी, किशुन पासवान, अमला देवी, सरिता देवी, आरती देवी ने भी संबोधित किया।