#MNN@24X7 दरभंगा, बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला शाखा दरभंगा की बैठक जिला संयोजक शांति देवी की अध्यक्षता में कर्मचारी महासंघ कार्यालय लहरिया सराय में संपन्न हुआ। बैठक में विभिन्न प्रखंडों एवं इकाई के दर्जनों प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

बैठक में जिला संयोजक ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मचारियों की समस्याएं घनीभूत हो रही है सरकार ने महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता एएनएम जो जिला स्तरीय संवर्ग था उसे राज्यस्तरीय संवर्ग कर दिया है ।जिससे महिला कर्मियों के समक्ष घोर संकट उपस्थित हो गया है। इसी प्रकार लिपिक संवर्ग जो जिला स्तरीय संवर्ग है उसको भी राज्य स्तरीय संवर्ग करने की कार्रवाई की जा रही है जो घोर कर्मचारी विरोधी नीति है?

इस अवसर पर बिहार राज्य और अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला मंत्री फूल कुमार झा ने संबोधित करते हुए कहा कि चिकित्सा संघ महासंघ का मेरुदंड है इस संगठन में शिथिलता आने के कारण इसका प्रभाव मजदूर आंदोलन पर भी पड़ रहा है। इस शक्तिशाली संगठन को और मजबूत करने का दायित्व हम लोगों पर है। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दिनांक 12 जुलाई 2023 से स्वास्थ्य विभाग के अधीन कार्यरत आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा चलाए जा रहे अनिश्चितकालीन हड़ताल को पूर्ण समर्थन किया जाए। दरभंगा जिला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत संगठन को चुस्त दुरुस्त किया जाए तथा सभी प्रखंडों का दौरा कर प्रखंड में सदस्यता अभियान चलाकर प्रखंड कमेटी का पुनर्गठन किया जाए। तत्पश्चात अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह में जिला सम्मेलन आयोजित किया जाए।

बैठक में सर्व साथी आभा देवी इंदिरा देवी महालक्ष्मी देवी अनीता देवी नूतन कुमारी गीता कुमारी उदय शंकर श्रीवास्तव देवनारायण यादव बासुकी झा मोहम्मद अब्दुल्लाह आजाद अनिता कुमारी विनोद कुमार महादेव चौधरी कुमुद बालाकुमारी अरुण कुमार झा गोपाल नारायण झा रामकरण झा राम बहादुर पासवान आदि ने विचार व्यक्त करते हुए संगठन के मजबूती पर बल दिया।