#MNN@24X7 समस्तीपुर प्रखंड के छतौना पंचायत के सुरतपुर में श्री राम जानकी नाट्य कला परिषद के द्वारा वीर परशुराम नाटक का मंचन किया गया। उद्घाटन स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने फीता काट कर किया।

उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि नाट्य व संगीत के माध्यम से स्थानीय सभ्यता और संस्कृति की झलक मिलती है। स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का भी अवसर प्राप्त होता है। नाटक पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नाटक वह विधा व माध्यम है जो समाज के सृजन और निर्माण में हम सभी के जीवन में गहरा प्रभाव डालता है साथ ही हमारे जीवन के मुल रुप से प्रदर्शित रहन सहन चाल चरित्र के ऊपर अमिट छाप छोड़ता है।

उन्होंने कहा कि नाटक जन जागरूकता का वह माध्यम है जो समाज में हो रही विकृतियों को उजागर करके एक अच्छे समाज का निर्माण करने में सहायक के साथ साथ आपसी सौहार्द भाईचारा एकता प्रेम बनाए रखने का संदेश देता है। ऐसे कार्यक्रमों से समाज में लोगों के बीच एकता की भावना पैदा होती है। नाटक के माध्यम से समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर किया जा सकता है। नाटक में भाग लेने वाले गांव के युवाओं ने बेहतरीन अभिनय प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीत लिया। दर्शक भी पात्रों के यादगार अभिनय प्रस्तुति पर तालियां बजाकर हौसला अफजाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे थे।

मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, उप प्रमुख राजेश कुमार, पूर्व मुखिया रामचन्द्र महतो, पूर्व मुखिया अर्जुन चौधरी, सरपंच किशोरी पासवान, मुखिया लक्ष्मण पासवान, राजद शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश कोषाध्यक्ष डाo रजनीश कुशवाहा, राजद नेता ज्योतिष महतो, समाजसेवी विजय महतो, वीरेन्द्र कुमार, माया शंकर सिह, नरेन्द्र बाहुबली, धर्मेन्द्र कुशवाहा, जिला राजद सचिव राकेश यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष यादव, राजद अल्पसंख्यक सेल के प्रांतीय नेता मोo परवेज आलम, उत्कर्ष बैंक के वरीय प्रबंधक रवि आनंद, रेलवे ट्रेड यूनियन नेता एस.के.निराला, राजद नेता राकेश कुशवाहा, रविन्द्र कुमार रवि, मनोज पटेल, संदीप सरकार, केशव कुमार सोनू, मोo अमरोज सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।