#MNN@24X7 दरभंगा, देश के वीर सपूत व महान क्रांतिकारी शहीद- ए- आजम भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव की शहादत दिवस छात्र संगठन एआईडीएसओ की ओर से एक विचार गोष्ठी आयोजित किया गया। विचार गोष्ठी की अपनी चर्चाओं में छात्र- छात्राओं कहा कि शहीद- ए- आजम भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव सरीखे क्रान्तिकारियों ने देश को गैर समझौतावादी रास्ते से न केवल आजाद करने का सपना देखा था बल्कि आजादी के बाद देश को हर तरह के शोषण जुल्म व अत्याचार से मुक्त समतामूलक खुशहाल समाज बनाना चाहा था। जिसके लिए भगत सिंह ने साफ-साफ कहा था कि हमें पूंजीवादी समाज को खत्म कर समाजवादी समाज निर्माण करने की जरूरत है। उनका सपना आज भी अधूरा है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी साथियों ने भगत सिंह को अधूरे सपने को पूरा करने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में एआईडीएसओ के बिहार राज्य सचिव विजय कुमार, मुजाहिद आजम, श्रीराम सहनी, आशु, हरेराम, अपूर्व महता, सोनू कुमार, जैनब, चंदा कुमारी, आमना एवं मनीष गुप्ता आदि मौजूद रहे।