#MNN@24X7 दरभंगा, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के नागेन्द्र झा खेल मैदान में बुधवार को रेड रिबन क्लब एवं बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना के सौजन्य से दरभंगा जिला युवा महोत्सव 2023 आयोजित की गई।

दो सत्रों में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत मैराथन दौड़ से हुई एवं दूसरे सत्र में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का संयोजन डॉ सुधीर कुमार झा समन्वयक केएसडीएसयू दरभंगा एवं डॉ सुबोध चन्द्र यादव ने संयुक्त रूप से किया। डॉ झा ने कहा कि समाजीककरण के लिए रेड रिबन क्लब सतत उपयोगी है। एड्स जागरूकता के तहत उन्होंने बताया कि किसी कारण से समाज के कोई व्यक्ति यदि एड्स से पीड़ित हो जाए तो हमें उनसे घृणा नहीं अपितु स्नेह करना चाहिए। क्योंकि यह रोग छुआछूत से नहीं फैलता है।

पटना से कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु आए अशीम कुमार झा एवं राहुल कुमार सिंह रिसर्च परशन,बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना,ने सफल संचालन करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं के चरित्र निर्माण में सहायता मिलती है। तथा जागरूकता ही एक मात्र एड्स से बचने का उपाय है। तथा रक्त दान के महत्व को दर्शाया।
कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय दरभंगा के विभिन्न महाविद्यालयों के कार्यक्रम पदाधिकारियों डॉ. त्रिलोक झा ,डॉ. वीर सनातन पूर्णेन्दु राय ,डॉ मुकेश प्रसाद निराला एवं डॉ कमलेन्द्र चक्रपाणि ने सहभागिता दी।

वहीं ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के विभिन्न महाविद्यालयों के कार्यक्रम पदाधिकारियों डॉ सुबोध चन्द्र यादव,डॉ सुनीता कुमारी, डॉ.शगुफ्ता खानम , डॉ रीतिका मौर्या, डॉ अविनाश कुमार आदि ने सहभागिता दी। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के विभिन्न महाविद्यालयों से 100 प्रतिभागियों ने दोनों विधाओं में सहभागिता दी।

कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय दरभंगा के विभिन्न महाविद्यालयों से 50 प्रतिभागियों ने दोनों विधाओं में सहभागिता दी । कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय दरभंगा के सहभागिता देने वाले महाविद्यालयों महरानी अधिरानी रामेश्वर लता संस्कृत महाविद्यालय दरभंगा,नागार्जुन संस्कृत महाविद्यालय तरौनी,रमऔतर गौतम संस्कृत महाविद्यालय अहल्यास्थान दरभंगा,बाबा साहेब राम संस्कृत महाविद्यालय पचाढी,जगदंबा संस्कृत महाविद्यालय बाथो, दरभंगा आदि ने सहभागिता दी।

वही ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा से सहभागिता देने वाले महाविद्यालयों एमएलएसएम कालेज दरभंगा, मारवाड़ी कालेज दरभंगा, सीएम कालेज दरभंगा, सीएम साइंस कालेज दरभंगा एमआरएम कालेज दरभंगा, एमके कालेज दरभंगा एमजी कालेज दरभंगा ,एमएम टीएम कालेज दरभंगा,मिलत कालेज दरभंगा आदि प्रमुख हैं। मैराथन बालिका वर्ग में पथम नेहा कुमारी एमजी कालेज दरभंगा द्वितीय रजनी कुमारी एमजी कालेज दरभंगा तृतीय सपना कुमारी एमआरएम कालेज दरभंगा चतुर्थ फलक परबीन सीएम कालेज दरभंगा पंचम रेखा कुमारी एमजी कालेज दरभंगा
मैराथन बालक वर्ग में प्रथम गणेश कुमार महतो सीएम कालेज दरभंगा द्वितीयअंकीत ठाकुर एमजी कालेज दरभंगा तृतीय अभिषेक भारती उनके कालेज दरभंगा चतुर्थ अंकीत कुमार झा महरानी अधिरानी रामेश्वर लता संस्कृत महाविद्यालय दरभंगा पंचम प्रमोद कुमार मडवारी कालेज दरभंगा, नुक्कड़ नाटक में प्रथम, एमआरएम कालेज दरभंगा ने की जिसमें कुमारी अनामिका,करीना कुमारी,रिद्धि झा, जयंती कुमारी, द्वितीय स्थान सीएम साइंस कालेज दरभंगा ने की जिसमें शिल्पी साक्षी, रिद्धि ठाकुर, मुस्कान कुमारी, अस्मिता कुमारी, कुमारी वैष्णवी,प्रज्ञा कुमारी,अनिल कुमार साफी,अमन कुमार,विजय कुमार तृतीय स्थान कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय दरभंगा ने की जिसमें आशमा आकांक्षा,अविनाश कुमार झा,शिवम कुमार झा, प्रभात कुमार, नितीश मिश्र, राजेश मिश्रा, आशीष आनंद, गणेश चौधरी, अविनाश झा,सिंटू झा,प्रकाश झा, रविनाथ झा,आदर्श मिश्र,रवि झा, अभिषेक झा आदि ने सहभागिता दी।

चयनित सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।