संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए निकाला जायगा आजादी मार्च–तननजय प्रकाश

नफरत और हिंसा, उत्पात एवं उन्माद की राजनीति को नहीं करेंगे बर्दाश्त–समीम मन्सूरी

#MNN@24X7 उजियारपुर १३ अगस्त, भाकपा माले उजियार पुर प्रखंड के विरनामा तुला पन्चायत के पुस्तकालय भवन में पार्टी का दूसरा शाखा सम्मेलन राजेश्वर राय की अध्यक्षता में की। सम्मेलन का विधिवत उदघाटन करते हुए जिला स्थाई समिति सदस्य महावीर पोद्दार ने कहा कि शोषण विहीन समाज एवं राष्ट्र का निर्माण करने में जातिवाद और धर्मवाद सबसे बड़ी रुकावट है।

उन्होंने कहा कि केन्द्रीय सरकार अपनी पूँजीवादी नीतियों से बेरोजगारी और महंगाई बढा रही है। उन्होंने आह्वान किया कि किसानों और मजदूरों की एकता से ही भाजपा नीति पून्जीपति की सत्ता को उखाड़ कर फेंका जायेगा। उन्होंने कहा कि अन्धविश्वास और पाखंडवाद के माध्यम से आम जनता को भाग्यवादी बना कर दिग्भ्रमित किया जा रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि कहा कि समाज में परिवर्तन की लङाई को तेज करने के लिए आर्थिक मुद्दों के साथ सामाजिक सुधार का आन्दोलन तेज करना होगा।

सम्मेलन में सर्व सम्मति से विरनामा में 21 सदस्यीय कमिटी का गठन किया गया जिसके सचिव जागेश्वर राय एवं सुपौल में 19 सदस्यीय कमिटी का गठन किया जिसके सचिव उमेश कुमार राय सर्व सम्मति से चुने गए।

सम्मेलन को प्रखंड कमिटी सदस्य तननजय प्रकाश एवं समीम मन्सूरी ने भी सम्बोधित किया। वहीं शिव नन्दन राय, राजा कुमार दास, सुरेन्द्र राय, पप्पू कुमार राम, विष्णुदेव साह, राम चन्द्र राय, मुकेश कुमार राय, कपिलेश्वर राय, लखिन्द्र सहनी, मनोज कुमार राय, शिवचन्द्र राय, निरन्जन कुमार दास, कपिलेश्वर पासवान, गुड्डू कुमार साह, पिन्टू कुमार साह, अन्कित कुमार साह, कैलाश राय, राम दुलार राय सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।