दरभंगा ।नेहरू युवा केन्द्र , दरभंगा के द्वारा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में बुनियादी व्यवसाय प्रशिक्षण सिलाई-कटाई तीन महीने की प्रशिक्षण । दिनांक 30-12-2021 से 30-03-2022 तक जाले प्रखंड के कमतौल थाना क्षेत्र के कमतौल गांव में सिलाई कटाई परीक्षण समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस सिलाई-कटाई समापन कार्यक्रम का संचालन *राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रतिभा कुमारी एवं गायत्री युवा क्लब के द्वारा किया गया ।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गायत्री परिवार ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेश कुमार एवं मुख्य सदस्य महेंद्र पटवा और विशिष्ट अतिथि के रूप में सुबोध शर्मा उपस्थित होकर अपने अपने वक्तव्य सामने रखें और प्रशिक्षण प्राप्त किए हुए प्रतिभागी को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया ।

मुख्य अतिथि सुरेश कुमार ने कहा:- सभी लड़कियां या प्रतिभागी जो यह सिलाई-कटाई प्रशिक्षण प्राप्त किए हैं अपने जीवन का अमूल्य समय देकर अपने आप को आत्मनिर्भर बनाने में यह प्रशिक्षण कारगर साबित होंगे ।

विशिष्ट अतिथि महेंद्र पटवा ने कहा:- जो भी लड़कियां एवं महिला इस सिलाई कटाई प्रशिक्षण प्राप्त किए हैं साथ ही प्रमाण पत्र प्राप्त किए हैं वह अपने जीवन में नए-नए स्वरोजगार सृजन कर सकते हैं

इस सिलाई-कटाई प्रशिक्षण समापन कार्यक्रम में 30 लड़कियाँ को प्रमाण पत्र से सम्मानित लड़कियाँ इस प्रकार है :- मुस्कान कुमारी , नंदनी कुमारी , कोमल कुमारी-१ , नेहा कुमारी , सपना कुमारी , मनीषा कुमारी-१ , पुष्पांजलि कुमारी , काजल कुमारी , पूजा कुमारी , ज्योति कुमारी , खुशबू कुमारी , कविता कुमारी , सुधा कुमारी , कल्पना कुमारी , रौशनी कुमारी , रूबी देवी , कोमल कुमारी-२ , कुमारी प्रिया रानी , मनीषा कुमारी-२ , पूजा कुमारी , अंजली कुमारी , नीलू कुमारी , ज्योति कुमरी , सौंधा कुमारी , गंगा कुमारी , अंशु कुमारी सुमन कुमारी , काजल कुमारी , रीमा कुमारी इत्यादि को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया और इस बुनियादी व्यवसायिक सिलाई-कटाई प्रशिक्षण को समापन किया गया ।