#MNN@24X7 दरभंगा, 05 अगस्त, जल संसाधन व सूचना एवं जन-सम्पर्क मंत्री, बिहार सरकार संजय कुमार झा अपने निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के दौरान आज जल संसाधन विभाग द्वारा बागमती तथा बुढ़ई नदी की बाढ़ एवं कटाव से सुरक्षा के लिए बहादुरपुर, दरभंगा शहर, केवटी एवं सिंहवाड़ा प्रखण्ड में विभिन्न स्थलों पर कराये गये कटाव निरोधक कार्यों एवं सीढ़ी घाट के निर्माण का लोकार्पण सदर प्रखण्ड अन्तर्गत चतरिया ग्राम में आयोजित कार्यक्रम से किया गया।
     
उक्त अवसर पर समाज कल्याण विभाग के मंत्री मदन सहनी के साथ-साथ अन्य गणमान्य जन, सम्मानित पंचायत जन प्रतिनिधिगण तथा बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।
    
तत्पश्चात मंत्री महोदय ने सदर प्रखण्ड के शुभंकरपुर में आयोजित कार्यक्रम में जल संसाधन विभाग द्वारा निर्मित लाखो माई बांध और शुभंकरपुर, रत्नोपट्टी, बाजितपुर (वार्ड नं. 7, 8, 9, 23 ) में नदी तट पर कराये गये कटाव निरोधक कार्यों एवं सीढ़ी घाट के निर्माण का लोकार्पण किया तथा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि जल संसाधन विभाग द्वारा पूर्व में सिर्फ स्थाई कटाव निरोधक कार्य एवं आपदा के समय कटाव निरोधक कार्य किया जाता था।
   
उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा सीढ़ी का निर्माण कार्य नहीं करवाया जाता था, लेकिन अब जल संसाधन विभाग द्वारा कटाव निरोधक कार्य के साथ-साथ सीढ़ी निर्माण भी कराया जाता है।
   
उन्होंने कहा कि पहली बार दरभंगा जिला में ही यह कार्य प्रारंभ कराया गया था। सीढ़ी निर्माण कार्य कराने से कटाव निरोधक से बाँधों को काफी हद तक बचाया जा सका है।

उन्होंने कहा कि दरभंगा नगर विधायक द्वारा इसके आगे वाले क्षेत्र में भी कटाव निरोधक कार्य करवाने की बात कही।
    
उन्होंने कहा कि जल संसाधन विभाग द्वारा फेजवार अगले सीजन में, जो अक्टूबर माह के बाद शुरू होगा उसमें आगे वाले क्षेत्रों में भी कटाव निरोधक कार्य निश्चित रूप से कराया जाएगा।
   
उन्होंने कहा कि बाँधों पर सीढ़ी/घाटों का निर्माण हो जाने से यहाँ के स्थानीय लोगों को पर्व/त्योहार के दौरान काफी लाभ प्राप्त होगा।
 
उन्होंने नदी का पानी काला होने पर चिंता जाहिर की तथा कहा कि यहाँ अभियंता प्रमुख उपस्थित हैं, वे यहाँ से पटना जाएं तो वहाँ से एक टीम भेजें जो यह देखेगी कि नदी का पानी कैसे काला हो रहा है, कहीं से कोई अशुद्ध स्रोत तो आकर उसमें नहीं मिल रहा है। या कैसे ट्रीटमेंट करके पानी को ठीक किया जा सकेगा।
    
उक्त अवसर पर समाज कल्याण विभाग के मंत्री मदन सहनी, माननीय नगर विधायक श्री संजय सरावगी सहित अन्य गणमान्य जन, सम्मानित पंचायत जन प्रतिनिधिगण तथा बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।