#MNN@24X7 दरभंगा, उप विकास आयुक्त प्रतिभा रानी की अध्यक्षता में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित मुख्य समारोह में निकाली जाने वाली झांकी को लेकर संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई।
     
बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी विपिन बिहारी सिन्हा ने मिट्टी जाँच प्रयोगशाला पर,जिला शिक्षा पदाधिकारी समर बहादुर ने शिक्षा संवाद पर,जिला समेकित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी डॉ.रश्मि वर्मा ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर,बाल संरक्षण ने दत्तक ग्रहण में विभाग की भूमिका पर,डीपीएम जीविका डॉ.ऋचा गार्गी ने सामुदायिक लाइब्रेरी पर,पीएचइडी ने जलापूर्ति पर,ग्रामीण विकास विभाग ने आदर्श ग्राम पर, निर्वाचन विभाग ने मतदाता जागरूकता पर झांकी निकालने की जानकारी दी।
     
उप विकास आयुक्त ने कहा की कोई भी झांकी विवादस्पद न हो साथ ही झांकी का विषय वस्तु सारगर्भित हो और झांकी आकर्षण रहे इस पर ध्यान देने के निर्देश दिए।
 
इस अवसर पर संयुक्त निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, प्रभारी पदाधिकारी डीआरडीए राहुल कुमार,प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा टोनी कुमारी,सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा  सुश्री नेहा कुमारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।