समाहरणालय, दरभंगा।
दरभंगा, 09 अगस्त 2022 :- 09 अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर *एट होम कार्यक्रम* के अंतर्गत स्वतंत्रता सेनानी श्री जय नारायण गुप्ता के आवास लक्ष्मीसागर में जिलाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
देश की आजादी के लिए स्वतंत्रता संग्राम में बढ़-चढ़कर भाग लेने वाले दरभंगा जिला के स्वतंत्रता सेनानी जय नारायण गुप्ता को सरकार/प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी राजीव रौशन ने अपने कर कमलों से पाग पहनाकर एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही इस अवसर पर सरकार/प्रशासन की ओर से दरभंगा के उप विकास आयुक्त अमृषा बैंस व वरीय उप समाहर्त्ता टोनी कुमारी द्वारा उन्हें दैनिक जीवन के लिए वांछित सामग्रियां भी भेंट स्वरूप प्रदान किया गया।
09 Aug 2022