दरभंगा ।’अखिल भारतीय मंथन शोध संस्थान नई दिल्ली’ द्वारा डॉ. अखिलेश कुमार सहायक प्राध्यापक, विश्वविद्यालय हिंदी विभाग, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा को ‘साहित्य मंथन शिक्षक शिरोमणि सम्मान 2022’ से नवाजा गया है। यह सम्मान इन्हें साहित्य सेवा, अध्ययन, अध्यापन एवं अनुसंधान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दिया गया है। ज्ञातव्य है कि 9 अप्रैल 2022 को माथुर वैश्य सभागार आगरा,उत्तर प्रदेश में यह सम्मान समारोह आयोजित होगी।जहां भारत भर के शिक्षक एवं साहित्यकार को सम्मानित किया जाएगा।
बिहार लोक सेवा आयोग पटना से प्राध्यापक बने डॉ. अखिलेश कुमार नेट/ जे.आर.एफ. परीक्षा उत्तीर्ण है, साथ ही बी.आर.ए.बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर बिहार से डॉ. कल्याण कुमार झा के निर्देशन में शोध कार्य पूर्ण किया है। डॉ. अखिलेश का व्यक्तित्व पूर्णरूपेण अकादमिक है, इनका अकादमिक निजी विवरण भी काफी समृद्ध है। लोकप्रिय प्राध्यापक, समाजसेवी, एवं युवा कवि के रूप में इनकी राष्ट्रीय स्तर की पहचान है।पूर्व में भी इन्हें कई सम्मान मिल चुका है।
नौकरी से पूर्व डॉ. अखिलेश मुजफ्फरपुर में नेट/जे.आर.एफ. की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देते थे। इनके मार्गदर्शन में लगभग दो दर्जन विद्यार्थी नेट/ जे.आर.एफ. परीक्षा उत्तीर्ण हैं, जिसमें आधा दर्जन प्राध्यापक भी बन चुके हैं। डॉ. अखिलेश कुमार गरीब विद्यार्थियों को आर्थिक मदद करते हैं। मुजफ्फरपुर और दरभंगा दोनों शहरों में बहुत ऐसे विद्यार्थी हैं जो इन के सहयोग से आगे की पढ़ाई कर रहे हैं।
इस मौके पर विश्वविद्यालय हिंदी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. चंद्रभानु प्रसाद सिंह, सह प्राचार्य डॉ सुरेंद्र प्रसाद ‘सुमन’, बहेड़ी कॉलेज के प्राध्यापक डॉ. उमेश कुमार ‘उत्पल’, एम. एल. एस. एम.कॉलेज दरभंगा के सह प्राचार्य डॉ.तीर्थनाथ मिश्र, डॉ. कैलाशनाथ मिश्र ,डॉ. सतीश कुमार सिंह, एम.के. कॉलेज के डॉ. आलोक प्रभात, सी.एम.कॉलेज के डॉ. रूपेंद्र कुमार झा, एम.आर.एम. कॉलेज के प्राध्यापिका सुश्री नीलम सेन, मारवाड़ी कॉलेज के डॉ अनिरुद्ध, के.एस. कॉलेज के डॉ. बिंदु चौहान, सुश्री अनुराधा प्रसाद, और डॉ. संतोष कुमार, डॉ. विक्रम कुमार, डॉ.मुन्ना साह , अशोक प्रसाद, सुनील कुमार, श्रवण कुमार महतो,आदि ने डॉ. अखिलेश कुमार को बधाई दी।