#MNN@24X7 दरभंगा। आजादी के पचहत्तर वर्ष के उपलक्ष में आकाशवाणी देशभर के केंद्रों से एक विशेष कार्यक्रम # Air Nxt का प्रसारण कर रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 18 अक्टूबर 2022 को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम महिला प्रौद्योगिकी संस्थान, दरभंगा के सभागार में आकाशवाणी दरभंगा द्वारा युवा प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसमें संस्थान की कई छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिसमें मानसी कांत, अनन्या, भव्या, अंशिका नंदनी, स्नेहलता, प्रीति कुमारी, पूजा चौधरी, स्वेता, मनीषा, आँचल श्री, रिया कुमारी, प्रिंसी मिश्रा, अंकिता कुमारी, शालिनी प्रिया इत्यादि सम्मिलित हुए। प्रतियोगिता में प्रतिभागी अंकिता कुमारी 6th सेमेस्टर एवं स्नेहलता और श्वेता 4th सेमेस्टर का अगले पायदान के लिए चयन किया गया।

आकाशवाणी दरभंगा के नमस्कार मिथिला कार्यक्रम के प्रस्तोता श्री दीपक कुमार झा, प्रसारण अधिकारी विनीत कुमार ठाकुर एवं कार्यक्रम प्रमुख रंजन कुमार सिंह तथा निकिता कुमारी के पूरे टीम का संस्थान के सांस्कृतिक समिति के सदस्य सहायक प्रोफ़ेसर डॉ रश्मि कुमारी ने स्वागत तथा धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे।