समारोह के आयोजन को लेकर समितियां गठित।

#MNN@24X7 दरभंगा, तीन दिवसीय 51वां मिथिला विभूति पर्व समारोह 25 नवंबर से होगा। आयोजन की रूपरेखा तय करने के लिए बुधवार की देर शाम विद्यापति सेवा संस्थान की आम सभा संस्थान के प्रधान कार्यालय परिसर में हुई। संस्थान के अध्यक्ष प्रो शशिनाथ झा एवं कार्यकारी अध्यक्ष डाॅ बुचरू पासवान की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित बैठक में हर वर्ष की भांति इस साल भी कवि कोकिल विद्यापति के निर्वाण दिवस कार्तिक धवल त्रयोदशी तिथि तदनुसार 25 नवंबर से तीन दिवसीय समारोह आयोजित करने का निर्णय लेते हुए आयोजन को लेकर विभिन्न समितियों का गठन किया गया।

समारोह का मुख्य संरक्षक ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के यशस्वी कुलपति प्रो सुरेंद्र प्रताप सिंह को बनाया गया। जबकि मिथिला के सामाजिक, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संरक्षण एवं संवर्द्धन को समर्पित इस गौरवशाली आयोजन का संरक्षक महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान के चेयरमैन हीरा कुमार झा, प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ एमके शुक्ला, अहमदाबाद के प्रवासी मैथिल संतोष कुमार मिश्र सहित ट्राई कलर प्रोपर्टीज लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक रंजन कुमार झा को बनाया गया।

आयोजन की सलाहकार समिति का अध्यक्ष पं कमला कांत झा, स्वागताध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट के ओजस्वी अधिवक्ता एवं मनीगाछी प्रखंड के उजान गांववासी आशुतोष मिश्र, स्वागत महासचिव प्रो. जीवकांत मिश्र व सह सचिव क्रमशः दुर्गा नन्द झा, मणिभूषण राजू, आशीष चौधरी एवं पुरुषोत्तम वत्स बनाये गये। कोषाध्यक्ष की कमान एकबार फिर डॉ गणेश कांत झा को सौंपी गई।

जबकि संस्थान की मुख पत्रिका ‘अर्पण’ का संपादक एकबार फिर डॉ महेद्र नारायण राम एवं सहायक संपादक प्रवीण कुमार झा बनाए गए। कवि सम्मेलन के संयोजक प्रो अशोक कुमार मेहता व अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी के प्रभारी मणिकांत झा बनाये गये। शोभा यात्रा का संयोजक विनोद कुमार झा एवं सह संयोजक प्रो. विजय कांत झा को बनाया गया है। समारोह में दिये जाने वाले विभिन्न सम्मानों के लिए पं कमला कांत झा की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। कमेटी में बतौर सदस्य वरिष्ठ साहित्यकार डॉ महेन्द्र नारायण राम एवं प्रवीण कुमार झा शामिल किए गये हैं।

सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन समिति के संयोजक बनाये गये कमलाकांत

सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन के लिए पं कमलाकांत झा के संयोजन में गठित समिति में प्रो. चन्द्रनाथ मिश्र एवं प्रो. जीवकांत मिश्र को शामिल किया गया है। मीडिया संयोजन एवं कार्यालय सचिव का प्रभार प्रवीण कुमार झा को एकबार फिर सर्वसम्मति से मिला। जबकि प्रो. चंद्रशेखर झा बूढ़ाभाई को मीडिया दीर्घा का सह संयोजक बनाया गया। आयोजन में महिला दीर्घा के समुचित व्यवस्थापन के लिए गठित समिति की बागडोर स्वर्णिम किरण झा एवं डाॅ सुषमा झा को सौंपी गई।

विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव डाॅ बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने बताया कि बैठक में उपस्थित लोगों ने सर्वसम्मति से 51वें मिथिला विभूति पर्व समारोह की तैयारियों के साथ-साथ अभियान चलाकर इस समारोह में युवाओं, महिलाओं एवं प्रवासी मैथिलों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करते हुए देशव्यापी सांस्कृतिक एकजुटता कायम करने की कोशिश करने का संकल्प लिया।

मिथिला चित्रकला को संरक्षित करने के उद्देश्य से समारोह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के भव्य आयोजन पर भी सभी की सहमति बनी तथा इस कार्य के लिए मणिभूषण राजू के संयोजन में आशीष चौधरी एवं पुरुषोत्तम वत्स की एक कमेटी गठित की गई। समारोह के दौरान शांति व्यवस्था कायम करने के लिए बालेंदु झा, निगम पार्षद मुकेश महासेठ एवं डॉ रामसुभग चौधरी की तीन सदस्यीय समिति गठित की गई। प्रो शेष रमण झा को आवासन व्यवस्थापन के साथ ही हरिकिशोर चौधरी एवं मनीष झा रघु को भोजन एवं जलपान व्यवस्था की जवाबदेही दी गई।

अध्यक्षीय संबोधन में संस्थान के अध्यक्ष सह कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के यशस्वी कुलपति प्रो शशिनाथ झा ने लगातार तीन दिनों तक आयोजित होने वाले इस साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक महाकुम्भ की सफलता के लिए सभी से समवेत होकर सामूहिक प्रयास करने का आह्वान किया। बैठक में डॉ अनिल कुमार झा, डॉ उदय कांत मिश्र, नवल किशोर झा, चौधरी फूल कुमार राय, अमरनाथ चौधरी आदि की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।