दरभंगा के बदलाव का है संकल्प , स्वच्छ सुंदर स्वस्थ व स्मार्ट सिटी दरभंगा हेतु चल रहे पद यात्रा का समापन।

#MNN@24X7 आज 16 अक्टूबर 2022 को MSU के 5 दिवसीय पद यात्रा का समापन आज हुआ। आज के पद यात्रा का नेतृत्व राष्ट्रीय प्रवक्ता अमन सक्सेना कर रहे थे।पद यात्रा में वक्ताओं ने विभिन्न चौक-चौराहों पर रुकते हुए , सभा को संबोधित किया।इन्होंने बताया कि इनको आम जनता शोषित, पीड़ित, वंचित समाज के अंतिम पंक्ति के लोगो का अपार जनसमर्थन मिल रहा है ।

पद यात्रा के समापन के मौके पर संबोधित करते हुए पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश भारद्वाज ने बताया कि – राजनेताओं के खोखले आश्वासन , छलावा एवं शोषण यहाँ की नियति बन गई । हमारा उद्देश्य इस प्रकार है , इसी मुद्दे को लेकर हम जागरूकता अभियान चला रहे है ।

पुरे जोश औऱ जूनून के साथ एमएसयू के 5 दिवसीय पद यात्रा का समापन किया गया।

मिथिला स्टूडेंट यूनियन के द्वारा 5 दिवसीय स्मार्ट दरभंगा पैदल यात्रा का समापन रविवार को पुरे उत्साह के समापन किया गया लगभग 80 किलोमीटर का पैदल यात्रा कर एमएसयू के सेनानी वार्ड 46 में सभा कर पैदल यात्रा का समापन किया एमएसयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमन सक्सेना के नेतृत्व में पैदल यात्रा का आयोजन किया गया हैं पांचवें और अंतिम दिन का पैदल यात्रा का अगुवाई एमएसयू के दरभंगा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने किया।

पांचवे दिन पैदल यात्रा का शुरुवात वार्ड 36 से शुरू होकर वार्ड 39,40,41,42,43,44,45,48,47 होते हुए वार्ड 46 कबिलपुर में सभा कर समाप्त किया गया जिसका अगुवाई स्थानीय नथुनी पासवान ने किया इस पैदल यात्रा में एमएसयू नगर अध्यक्ष अर्जुन कुमार अंकित आज़ाद अविनाश सहनी नवीन सोनी जिला परिषद सदस्य संजय चौपाल अमित कुमार विशाल कबीर प्रवीण झा गौतम झा सौरभ कुमार भरत महापत्र अमलेश मण्डल सुमित कुमार लीलाधर कुमार मुलायम सिंह यादव चंदू मिश्रा समेत कई सेनानी मौजूद थे।