दरभंगा। लहेरियासराय,बेंता के महारानी कल्याणी कॉलेज के निकट दरभंगा शहर का सबसे बड़ा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का शुभारंभ किया गया।

इस अस्पताल का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ० एस०पी० सिंह ,पूर्व कुलपति ल०ना०मि०वि० दरभंगा द्वारा फिता काटकर किया गया।
डॉ० एस०पी०सिंह के अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ० हरिशंकर मिश्रा अधीक्षक दरभंगा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एवं डॉ० के०एन०मिश्रा प्रधानाध्यापक दरभंगा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल शामिल हुए।
इस समारोह में दरभंगा एवं आसपास के इलाकों के जाने-माने चिकित्सक एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए।
जिनकी संख्या हज़ारो से उपर थी।
समारोह के मौके पर इस अस्पताल के निर्देशक विजय कुमार यादव ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए इस अस्पताल के विशेषताओं से अवगत कराया।
उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में सभी प्रकार के इलाज की जाएगी तथा यहाँ देश भर के बड़े-बड़े अस्पतालों से चिकित्सक आकर यहाँ के मरीज़ों का इलाज करेंगे ।
यह अस्पताल पूर्णतः वातानुकूलित है तथा यहाँ 30 I.C.U बेड , 20 N.I.C.U बेड जेनरल वार्ड में 40 बेड , C.C.U में 10 बेड तथा अन्य सभी सुविधाएं मौजूद रहेगी।
निदेशक श्री यादव ने कहा कि अब स्पाईन सर्जरी हिप एवं घुटने की ऑपरेशन के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं है।
श्री विजय यादव ने कहा कि बहुत जल्द केश लैब की व्यवस्था शुरू होगी।
सबसे बड़ी बात जो निदेशक ने कहा कि गरीब यहाँ हेल्थ इंश्योरेंस के माध्यम से गरीब मरीजो का मुफ्त इलाज किया जाएगा इसके लिए सभी स्वास्थ्य बीमा कंपनियों से बात की जा रही है ।
विजय कुमार यादव ने कहा कि शहर एवं गांव के लोंगो को स्वास्थ्य बीमा करवाने के लिए जागरूक करेंगे जिससे हॉस्पिटल में बड़े खर्च से बच पायें। गरीबों के लिए इलाज पर विशेष छूट दी जाएगी।