मिथिला स्टूडेंट यूनियन का पद यात्रा वार्ड 1 मौलागंज से शुरू–

#MNN@24X7 लोकनायक जय प्रकाश नारायण के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मिथिला स्टूडेंट यूनियन के द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पद यात्रा कार्यक्रम की शुरुआत वार्ड नंबर 1 मौलागंज से हरी झंडी दिखाकर किया गया।

MSU के अनुसार इस यात्रा का मुख्य उदेश्य दरभंगा के वर्तमान हालत को बदलना है। यात्रा का नेतृत्व एमएसयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमन सक्सेना ने किया जबकि यात्रा की अगुवाई एमएसयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश भारद्वाज ने किया। यात्रा के पहले दिन की शुरुवात वार्ड 1 मौलागंज से शुरू होकर सुन्दरपुर छटी पोखर बिड़ा स्कूल होते हुए वार्ड 3 से वार्ड 4,5,6,7,8,9 होते हुए वार्ड 23 बाजीतपुर में समाप्त किया गया। जहाँ पर रात्रि विश्राम किया गया।

यह यात्रा 5 दिनों की है जिसे 16 अक्टूबर को वार्ड 48 पंडासराय में समाप्त किया जाएगा। यात्रा में स्थानीय लोगों से अपील किया जा रहा है की नौजवानों क्रांतिकारियों की टोली मिथिला स्टूडेंट यूनियन के साथ आकर दरभंगा को स्वच्छ और सुंदर बनाने के सपने को साकार करे।

उन्होंने बताया कि हमारा लक्ष्य दरभंगा एम्स को बनाना हैं, हमारा लक्ष्य डीएमसीएच में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करना हैं। हमारा लक्ष्य आई टी पार्क तारामण्डल को बनाना हैं, हम शहर के पोखरों को बचाएंगे। साथ ही जल जमाव मुक्त दरभंगा बनाएंगे। हम फ्लाई ओवर बनाएंगे, जाम मुक्त दरभंगा का सपना साकार करेंगे। नगर के स्कूल में पढ़ाई की अच्छी
व्यवस्था होगी, सरकारी अस्पताल में इलाज और दवाई होगा, आवास योजना में होने वाले भ्रष्टाचार को खत्म करेंगे, आम लोगो का काम वार्ड में सुनवाई होगा, निकाय कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा,नगर में दिन रात सफाई की व्यवस्था होगी,अब पटना ही नहीं दरभंगा भी समृद्ध सुंदर व स्वच्छ होगा। हम दरभंगा को मिथिला की राजधानी बनाएंगे और दरभंगा को स्मार्ट सिटी बनाएंगे। यह ईस यात्रा का हमारा संकल्प है। इसी संकल्प को लेकर हम अगले 5 दिन 48 वार्ड और 80 किलोमीटर की यह पैदल यात्रा 16 तारीख को समाप्त करेंगे।

पैदल यात्रा में संगठन के बिहार प्रभारी अमित कुमार ठाकुर सदर से जिला परिषद सदस्य संजय चौपाल वार्ड 2 से पार्षद प्रतिनिधि भगवान लाल ठाकुर,पार्षद प्रत्याशी दुर्गानंद झा, वार्ड 1 से उमेश कुमार राउत, वार्ड 1 से जीतेन्द्र चौपाल, रिंकू कुमार, विद्या भूषण राय, नगर अध्यक्ष अर्जुन कुमार दास, अंकित भारद्वाज, अनीश चौधरी,सौरभ कुमार,ज़ीशान,शम्श, दरभंगा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, अविनाश सहनी, अभिजीत भारद्वाज, अमलेश मण्डल, अभिमन्यु मिश्रा, गौतम चौधरी, प्रवीण मिश्रा, गोपाल चौधरी, उदय नारायण झा, अमित कुमार, चंदू मिश्रा, अमन कुमार, मुलायम सिंह यादव, नितीश, प्रकाश, संजय कुमार, सद्दाम हुसैन समेत कई एमएसयू सदस्य समेत समर्थक उपस्थित रहे।