#MNN@24X7 दरभंगा, भगवान शंकर का प्रिय महीना सावन चल रहा है।आज सावन का दूसरा सोमवार है। मिथिला की गलियां, सड़कें सब शिवमय हो गए हैं। शहर के सभी शिवालयों पर भक्तजनों की भीड़ लगी हुई थी। शिव भक्तों का उत्साह हिलोरे ले रहा था। वे अपने अराध्य भोले शंकर के जलाभिषेक को आतुर थे। शिव मंदिरों में सुबह से भक्‍तों की भीड़ लगी हुई थी।

श्रावण मास के दूसरे सोमवार को धर्मनगरी दरभंगा के शिवालयों में भोर से जलाभिषेक शुरू हो गया। शिवालयों के बाहर श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ था। आज श्यामा माई परिसर में महादेव मंदिर समेत के एम टैंक तक शिवालयों की रौनक देखते ही बन रही थी।

श्रद्धालुओं गंगाजल, दूध, दही, शहद, मिश्री, भांग, धतूरा, बेलपत्र आदि से भोले शंकर का पूजन और जलाभिषेक कर रहे थे। श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते मंदिर प्रबंधन समिति के अलावा पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। भीड़ नियंत्रण को बैरिकेडिंग भी की गई थी।