#MNN@24X7 बहादुरपुर 5जुलाई 2023, मिर्जापुर देकुली स्थित सीपीआई(एम)कार्यालय में देकुली ब्रांच की बैठक सीपीआई(एम) जिला कमेटी सदस्य सुशीला देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई

बैठक में पिछले दिनों बहादुरपुर प्रखंड अंचल कार्यालय पर स्थानीय मुद्दों को लेकर चलाए गए आंदोलन एवं 15 जून को महागठबंधन की ओर से नरेंद्र मोदी सरकार के नीति के खिलाफ प्रखंड कार्यालय पर आयोजित महा धरना प्रदर्शनकी समीक्षा की गई।

इस दौरान बैठक में पिछले दिनों आंदोलन के दौरान अंचल पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा किए गए वार्ता के आलोक में कार्रवाई शुरू नहीं होने पर आक्रोश जताया गया साथ ही सरकारी घोषणा अनुसार भूमिहीनों को 5 डिसमिल जमीन काबीज जमीन का पर्चा सभी को शिक्षा रोजगार आवास खाद सुरक्षा देने की मांग की गई साथ ही दलित कमजोर वर्गों पर हो रहे हमले पर रोक लगाने की मांग की गई और अंचल पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा समझौता वार्ता के आलोक में 1 सप्ताह के अंदर कार्रवाई नहीं होने पर प्रखंड अंचल कार्यालय पर अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया गया

बैठक में उपस्थित सीपीआई(एम) राज्य सचिव मंडल सदस्य श्याम भारती ने कहा कि पार्टी पूरे देश में भाजपा भगाओ देश बचाओ अभियान चला रही है भाजपा संविधान को समाप्त कर देश में मनुवादी व्यवस्था थोपना चाह रही है देश में लोकतंत्र और संविधान पर तेजी से हमले हो रहे हैं भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ जो बोलते हैं उन पर सीबीआई और ईडी का छापा पररहा है भाजपा r.s.s. की सरकार डरा धमका कर राजनीतिक पार्टियों को तोड़ने में लगी हुई है बिहार में महागठबंधन पूरी तरह से मजबूत एवं एकता बदहै और 2024 के चुनाव में मजबूती से भाजपा को सत्ता से हटाया जाएगा

उन्होंने कहा किबेरोजगारी बढ़ रही है सरकारी संपत्तियों को धड़ल्ले सेबेचा जा रहा है भाजपा आर एस एस की सरकार अदानी अंबानी के इशारे पर देश को चला रही है सरकार खाद सुरक्षा को समाप्त कर रही है बिहार में नियोजित शिक्षकों की उचित मांगों को लेकर आंदोलन चल रही है और सरकार इस आंदोलन को नजरअंदाज कर रही है पूर्व में महागठबंधन ने नियोजित शिक्षकों को सरकारी कर्मी का दर्जा देने का घोषणा किया था मगर उस पर अमल नहीं हो रहा है सरकार बिहार के छात्र नौजवानों के साथ खिलवाड़ कर रही है

उन्होंने नियोजित शिक्षकों कोसरकारी कर्मियों का देने की मांग की बैठक में प्रस्ताव कर दलितों के मुद्देको लेकर 8 जुलाई को बहादुरपुर प्रखंड स्तरीय दलित अधिकार सम्मेलन भैरोपट्टी में आयोजित करने एवं मधुबनी के पार्टी जिला सचिव मनोज यादव पर मधुबनी के अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा किए गए झूठे मुकदमे की वापसी एवं आंदोलनकारियों पर किए गए लाठीचार्ज के खिलाफ 11 जुलाई को प्रतिवाद मार्च निकालने का निर्णय लिया गया

बैठक को सीपीआईएम नेता गणेश महतो नीरज कुमार हरि शंकर राम मुकेश कुमार मनोहर शर्मा नीलम देवी रामसुंदर राम राजकुमार शर्मा मोहम्मद कलाम ने भी संबोधित किया।