#MNN@24X7 समस्तीपुर, भाकपा माले भगवान पुर देसुआ पन्चायत कमिटी की बैठक फुलेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता एवं जिला स्थाई समिति सदस्य महावीर पोद्दार के पर्यवेक्षण एक निजी कोचिंग में सम्पन्न हुई।

बैठक में भगवान पुर देसुआ ग्रामीण बैंक में व्याप्त भ्रष्टाचार, मैनेजर की मनमानी एवं बैंक को दलालों का अड्डा बनाये जाने के खिलाफ 28 अगस्त 2023 को बैंक का घेराव करने का निर्णय लिया गया है। सभी किसानों,जीविका एवं स्वयं सहायता समूह के ऋणधारको का सभी प्रकार के ॠण माफ करने, मैनेजर और दलालों के सांठ गांठ की जांच कर कार्रवाई करने, बैंक के ग्राहकों एवं उनके परिवार के सदस्यों के साथ अमर्यादित व्यवहार रोकने, बैंक को दलाल मुक्त करने एवं सभी प्रकार के ग्राहक सुविधा उपलब्ध कराने सहित अन्य मान्गो को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया जायेगा।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला स्थाई समिति सदस्य महावीर पोद्दार ने कहा कि सरकार जब पून्जीपतियो का करोड़ों अरबों रुपये की ऋण माफ कर सकती है तो किसानों, जीविका एवं स्वयं सहायता समूह के ऋणधारको का ऋण क्यों नहीं माफ कर सकती है। उन्होंने कहा कि सरकार आम जनता को लाभार्थी कह कर अपमानित कर रही है जबकि असली लाभार्थी विधायक, सान्सद और मन्त्री बना हुआ है। आम जनता तो अपने संवैधानिक अधिकारों के लिए जनसन्घर्ष करती है।

बैठक में पन्चायत सचिव राम कॄपाल राय, लखिन्द्र दास, उपेन्द्र राय, धर्मेन्द्र कुमार, अमरनाथ गोस्वामी, पप्पू पासवान, चन्देश्वर साह, शम्भु गोस्वामी, आशा देवी, रिन्का कुमारी, शान्ति देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे।