#MNN@24X7 दरभंगा, 23 जून, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन द्वारा आदेश निर्गत करते हुए कहा गया है कि नगरपालिका आम निर्वाचन, 2022 के भुगतान हेतु लंबित विपत्रों (वाहन एवं ईंधन विपत्र सहित) एवं नगरपालिका आम निर्वाचन, 2023 के अवसर पर आपूरित सेवा/सामग्रियों के संदर्भ में जिला स्तर/निर्वाची पदाधिकारी स्तर/प्रखण्ड स्तर पर विभिन्न फर्मो से प्राप्त विपत्रों एवं जिला/प्रखण्ड स्तरीय वाहनों कोषांगों से प्राप्त लॉगबुक एवं विपत्र की जाँच हेतु अपर समाहर्त्ता, दरभंगा राजेश झा ‘‘राजा’’ की अध्यक्षता में जाँच समिति का गठन किया गया।
 
उन्होंने कहा कि जाँच समिति में सदस्य के रूप में जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी एवं वरीय लेखा पदाधिकारी, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, दरभंगा को प्रतिनियुक्त किया गया है।
 
वहीं समिति के सहयोग हेतु विनोद यादव, नाजिर, जिला निर्वाचन कार्यालय, दरभंगा, सहजानंद, प्रधानाध्यापक, मध्य विद्यालय, रामपुरा, सिंहवाड़ा, मनोज कुमार पासवान, शिक्षक प्राथमिक विद्यालय, महेशपट्टी, उर्दू कन्या, सिंहवाड़ा, पंकज कुमार पासवान, शिक्षक, मध्य विद्यालय, साहो, बिरौल, विभाकर कुमार, शिक्षक, राजकीय प्राथमिक विद्यालय, मकतब कुबोल, किरतपुर एवं मो. आरिफ रेजा, पंचायत कार्यपालक सहायक, ईटवा शिवनगर, बिरौल को प्रतिनियुक्त किया गया है।
 
उन्होंने सभी प्रतिनियुक्त कर्मियों को निर्देश दिया कि समिति के दिशा-निर्देश के आलोक में विपत्रों की जाँच करते हुए विपत्र भुगतान पर अनुशंसा हेतु समिति के समक्ष उपस्थिपित करना सुनिश्चित करेंगे।