धरना के समर्थन में पिङित परिवार से मिलने आए सिपीआइ के कद्दावर नेता शत्रुघ्न झा,आनंद मोहन, पंचोभ पंचायत के मुखिया राजीव चौधरी

बहादुरपुर देकुली पंचायत के चौकीदार मनिष पासवान द्वारा पिङित परिवार को धमकी देने पर प्रशासन द्वारा जांच कर दोशी चौकीदार पर कार्रवाई करे। पिङित परिवार

#MNN@24X7 लहेरियासराय, 25 अगस्त, बहादुरपुर थाना अंतर्गत देकुली गांव में मो जमालुद्दीन व शंकर कामत के निजी जमीन में अवैध रूप से हरे भरे पेड़ की कटाई करने के सवाल पर बहादुरपुर थाना को दिए लिखित आवेदन पर कार्रवाई नहीं होने व पेड़ काटने वालों को सरंक्षण देने के खिलाफ पीड़ित परिवार वरीय पुलिस अधीक्षक के समक्ष पिछले 18 अगस्त से अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हैं।

प्रशासन की तरफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने के खिलाफ पीड़ित परिवार में दहसत का माहौल है वही सिपीआइ नेता शत्रुघ्न झा ने कहा पिङित परिवार के तरफ़ से आज 8 वां दिन से धरना पर बैठे हुए है और दरभंगा प्रशासन सोया हुआ है प्रशासन जल्द वार्ता करके निदान करने को लेकर पहल करना चाहिए अवैध रूप से हरे भरे पेड़ काटने पर रोक करते हुए प्रशासन पीड़ित परिवार को न्याय दो,

वही धरना स्थल अवैध रूप से पेड़ काटने वालों पर कार्रवाई करो आदि नारा लगाते हुए अवैध रूप से पेड़ काटने वाले पर कार्रवाई करने से भागना बंद करे बहादुरपुर थाना को जल्द से जल्द पीड़ित परिवार को न्याय दे।धरना में सामिल रूखसाना परवीन सहिदुल रहमान, मोहम्द नसीर, शंकर कमति, विकास कमति, मोहम्द हासीम,अजमल समेत दर्जन लोग धरना में सामील हुए।