#MNN@24X7 दरभंगा अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के निर्णय अनुसार राष्ट्रीय प्रतिवाद दिवस के अवसर पर राज्य कर्मियों के ज्वलंत समस्या यथा-नई पेंशन योजना समाप्त कर, पुरानी पेंशन प्रथा लागू करने, ठेका/संविदा मानदेय/ दैनिक पुस्त/आउटसोर्सिंग पर कार्यरत कर्मियों को नियमितीकरण करने, जनवरी 2020 से जून 2021 तक का बकाया महंगाई भत्ता का भुगतान करने,केंद्रीय आठवां वेतन आयोग का गठन करने, सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों के निजीकरण पर रोक लगाने, लोकतांत्रिक ट्रेड यूनियन अधिकारों पर हमला बंद करने तथा राज्य कर्मियों के नियमित प्रोन्नति पर रोक की वापसी, अंतर स्नातक योगिता धारी कर्मियों का ग्रेड पे-2400 रुपये करने, रिक्त पदों पर बहाली करने, ए.एन.एम का राज्यस्तरीय संवर्ग नियमावली वापस लेने सहित अन्य मांगों को लेकर बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला शाखा दरभंगा द्वारा प्रदर्शन निकालकर प्रतिवाद मार्च किया गया।

प्रदर्शन पोलो मैदान से प्रस्थान कर आयुक्त कार्यालय, व्यवहार न्यायालय, लहेरियासराय टावर, लोहिया चौक का भ्रमण कर समाहरणालय के मुख्य द्वार पर पहुंचा, जहां शांति देवी की अध्यक्षता में रैली आयोजित किया गया।रैली को संबोधित करते हुए जिला मंत्री फूल कुमार झा ने उपरोक्त मांगों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा राज्य एवं केंद्र सरकार कर्मचारी एवं श्रमिक विरोधी है।

इस अवसर पर साथी अरविंद कुमार राय, रंभा कुमारी, किरण देवी, फकीरा पासवान, अरुण कुमार झा, तारा कांत पाठक, रामबचन यादव, दुर्गाशंकर झा, शीतल प्रसाद साह, शंभूनाथ झा, नूतन कुमारी, संजीव कुमार, मनटन सहनी, संजीव भारती, राकेश कुमार, सुजीत पासवान, विनोद कुमार, वीरेंद्र कुमार पासवान आदि ने विचार व्यक्त करते हुए संघर्ष को तेज करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र जिला प्रशासन के प्रतिनिधि को सौंपा गया।