दरभंगा, 29 मार्च 2022 :- महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे पोषण पखवाड़ा अभियान के तहत मंगलवार को समाहरणालय परिसर अवस्थित महिला एवं बाल विकास निगम कार्यालय में पोषण पखवाड़ा का शुभारंभ फीता काटकर जिलाधिकारी राजीव रौशन के कर कमलों से किया गया।
जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (समेकित बाल विकास परियोजना) डॉ. रश्मि वर्मा ने बताया कि पोषण पखवाड़ा का आयोजन 21 मार्च 2022 से 04 अप्रैल 2022 तक चलेगा।
उन्होंने कहा कि पोषण पखवाड़ा में एनीमिया व कुपोषण से बचाव को लेकर पोषण ट्रेकर एप के माध्यम से बच्चों की लंबाई एवं वजन माप, हेल्थ चेकअप, बालिकाओं व गर्भवती महिलाओं के पोषण, पूरे पखवाड़ा के दौरान सभी आँगनवाडी केन्द्रों के माध्यम से सभी कुपोषित एवं अत्यंत कुपोषित बच्चों का पहचान भी किया जाना है, महिलाओं के द्वारा जल संरक्षण आदि के बारे में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पोषण पखवाड़ा के दौरान प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना एवं मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के सभी आवेदनों का भी संग्रह किया जाना है।
उन्होंने बताया कि 08 मार्च 2018 को माननीय प्रधानमंत्री द्वारा सम्पूर्ण पोषण अभियान का शुभारंभ किया गया था।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में ठिगनेपन, अल्प पोषण, कम वजन के बच्चों के जन्म तथा किशोरी बालिकाओं, गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली महिलाओं तथा बच्चों में रक्त की कमी को दूर करना है।
उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में 04 अप्रैल तक दरभंगा जिला अन्तर्गत 05 स्थलों पर स्टॉल लगाकर विशेष पोषण पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है, जिसे एक जन आंदोलन का रूप दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस पखवाड़े के दौरान लोगों में कुपोषण व एनीमिया से बचाव को लेकर आयोजित होने वाली गतिविधियों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा, जिसमें शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, आयुष विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग एवं भाषा विभाग, खेल और युवा मामला विभाग आदि की मुख्य भूमिका रहेगी।
उन्होंने कहा कि पखवाड़े के दौरान विभिन्न प्रकार की गतिविधियां चलाई जाएंगी। इसके साथ ही कुपोषण को खत्म करने के लिए विभाग द्वारा राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत सार्थक प्रयास किया जा रहा है।
पोषण अभियान के तहत आँगनवाड़ी केंद्रों और कुपोषित बच्चों के घर में पोषण वाटिका बनाई जाएगी। पोषण वाटिका से उगाई जाने वाली सब्जियां पोषक तत्वों से भरपूर रहेंगी।
पोषण पखवाड़ा के उद्घाटन के दौरान उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर स्पर्श गुप्ता, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम समन्वयक (PMMVY ), जिला प्रोग्राम प्रबंधक (महिला एवं बाल विकास निगम), OSC संचालक, केयर इंडिया के जिला प्रतिनिधि, महिला सुपरवाइजर सहित कई लोग उपस्थित थे।
30 Mar 2022