#MNN@24X7 दरभंगा, 28 अगस्त, दरभंगा, जिले के सिंहवाड़ा प्रखंड के ट्राईसेम भवन में प्रखण्ड स्तरीय बाल संरक्षण समिति के सदस्यों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम समग्र शिक्षण एवं विकास संस्थान के तत्वाधान में PCTBPH-II परियोजना के अन्तर्गत सभी मुखियाजी, सभी सरपंच एवं जिला परिषद सदस्य का उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
   
उक्त कार्यक्रम का प्रखंड प्रमुख प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सीडीपीओ तथा समग्र शिक्षण एवं विकास संस्थान के मुख्य प्रशिक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर उद्‌घाटन किया गया।
  
कार्यक्रम में मुख्य उद्देश्य बाल संरक्षण बाल मजदूरी रोक थाम, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, किशोर न्याय बालकों की देख-रेख संरक्षण अधिनियम 2015, पर विस्तृत जानकारी संतोष कुमार सिंह के द्वारा दी गयी।
   
बच्चों के संरक्षण पर सभी को एकजूट होकर ध्यान देने की जरूरत बातई गई , प्रमुख महोदय द्वारा बच्चों के संरक्षण पर बताते हुए कहा कि आये दिन बच्चों के प्रति हिंसा बढ़ रही है, जो नींदनीय है, हम सब की जिम्मेवारी है कि इसे रोकने में अपना सहयोग दें और उन्होंने जे.जे. एक्ट एवं पोस्को एक्ट पर विस्तार पूर्व जानकारी साझा किया।
सीडीपीओ द्वारा सबसे पहले समग्र शिक्षण एवं विकास संस्थान के इस कार्यक्रम का आयोजन करने के लिये आभार प्रकट करते हुए कहा गया कि बच्चों का संरक्षण एवं शिक्षा अति-आवश्यक है,इससे समाज में बच्चों के प्रति हो रहे अपराध को रोका जाए।
   
उन्होंने सभी जनप्रतिनिधि से आग्रह किया कि अपने समाज में हो रहे बच्चों के प्रति अपराध को कम करने में सहयोग करें।
   
संतोष कुमार सिंह द्वारा बाल-विवाह रोक थाम, बाल श्रम रोक थाम, लैंगिक अपराध से बच्चों का संरक्षण अधिनियम 2012, जे.जे. एक्ट, 2015  पर विस्तार पूर्वक बतलाया गया।
  
इसके साथ ही नशा करने वाले बच्चों को समाज के मुख्य धारा में कैसे लाया जाए, इस पर विशेष रूप से चर्चा की गयी तथा जिला बाल संरक्षण इकाई के कार्य को बतलाया गया। इसके साथ ही इसके लिए कार्य सौंपा गया, समग्र शिक्षण एवं विकास संस्थान के कार्यकर्ता द्वारा पदाधिकारियों को उड़ान पत्रिका भेंट की गयी।

उक्त अवसर पर कार्यक्रम में समग्र शिक्षण एवं विकास संस्थान के कार्यकर्त्ता, पी.सी.टी.बी के प्रखंड समन्वयक राजा सिंह एवं कवच प्रोजेक्ट के गोविंद यादव उपस्थित थे।