स्वयं के रोजगार से छात्र होंगे आत्मनिर्भर तो देश बनेगा आत्मनिर्भर : राज कुमार ठाकुर

#MNN24X7 दरभंगा, बहादुरपुर प्रखंड स्थित महिला आईटीआई परिसर में उद्योग विभाग के द्वारा स्टार्ट अप आउटरीच प्रोग्राम के तहत एक सेमिनार हुई जिसकी अध्यक्षता करते हुए आईटीआई, प्राचार्य, राजकुमार ठाकुर न किया। मौके पर उद्योग विभाग के पदाधिकारी मनीष कुमार,अनिल कुमार के द्वारा छात्रों को संबोधित करते हुए इस प्रोग्राम के बारे में विस्तृत रूप से यह बताया गया के छात्र किस तरह से उद्योग जगत में वे आगे बढ़ सकते हैं। जिसके लिए बिहार सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार के कर्ज मुक्त ऋण का प्रबंध किया जाता है। साथ में उद्योग विभाग द्वारा छात्रों के हुनर को समझने के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में लगभग 300 छात्र ,छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय आने वाले प्रशिक्षणार्थियों को उद्योग विभाग द्वारा पुरस्कार एवं सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। प्रथम, मनीषा कुमारी,द्वितीय रवि कुमार,तृतीय स्थान रोहित कुमार चौधरी रहे इनको पुरस्कार एवं सर्टिफिकेट प्राचार्य एवं अतिथियों के द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने वालो में नागेंद्र प्रसाद ठाकुर, किशोर कुमार,संजय कुमार यादव,राकेश झा,सुजीत कुमार, सदानंद कुमार,गौतम लाल दास सहित आईटीआई के कर्मीगन उपस्थित रहे। प्राचार्य ने सभी को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।