बागमती नदी के बाए तट पर एकमी घाट से सिरनिया तक निर्मित तटबंध का जल संसाधन मंत्री ने किया निरीक्षण।

हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से चट्टी चौक होते हुए हरपट्टी तक जा रही नाला लाइनिंग कार्य का चट्टी चौक के पास स्थल का मा. जल संसाधन मंत्री ने किया निरीक्षण।

#MNN@24X7 दरभंगा, 01 जुलाई, जल संसाधन-सह-सूचना एवं जन सम्पर्क मंत्री, बिहार सरकार
संजय कुमार झा द्वारा दरभंगा बागमती नदी के बाए तट पर एकमी घाट से सिरनिया तक निर्मित 10.5 किमी लंबे तटबंध का निरीक्षण किया तथा इसकी सुरक्षा एवं सुदृढ़ीकरण के संबंध में विभागीय पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि यह तटबंध बहादुरपुर, हनुमाननगर और हायाघाट प्रखण्ड के अधीन पड़ता है। इस तटबंध के बन जाने से दरभंगा शहर के साथ-साथ उक्त तीनों प्रखण्डों को बाढ़ से सुरक्षा मिलेगी। उन्होंने कहा कि तटबंध पर तीन एंटी फ्लड स्लूईस भी निर्मित हैं, जिससे शहरी भाग में जमा बारिश के पानी की निकासी की जाती है।

तत्पश्चात मंत्री महोदय द्वारा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से चट्टी चौक होते हुए हरपट्टी तक जा रही नाला लाइनिंग कार्य का चट्टी चौक के पास स्थल निरीक्षण किया गया एवं कार्य को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अभियंता को दिया गया। उन्होंने कहा कि जल संसाधन विभाग की इस योजना से लहेरियासराय एवं आस-पास की बड़ी आबादी को जलजमाव से मुक्ति मिलेगी।

उक्त दोनों अवसर पर जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद एवं अन्य वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।